Results for "लोन"
HDFC और PNB से अब लोन लेना होगा महंगा
अगर आप HDFC या फिर पंजाब नेशनल नेशनल बैंक यानी PNB से लोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो इन बैंकों की लोन की नई ब्याज दरें पता कर लें। दरअसल, दोनों बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

HDFC ने तत्काल प्रभाव से रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स में 0.10 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। लोन की ब्याज दरों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग अवधि के लिए लोन की नई दरें 8.80-9.05 प्रतिशत सालाना हो गईं हैं। 

उधर,दूसरी ओर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर या शॉर्ट टर्म लोन की ब्याज दर 0.20 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। नई दरें सोमवार से लागू हो गईं। 

बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर 7.9 प्रतिशत से बढ़कर 8.2 प्रतिशत, एक महीने का एमसीएलआर 8.05 प्रतिशत के मुकाबले 8.10 प्रतिशत हो गया है। 

Rajanish Kant मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018
HDFC बैंक से अगर आपने लोन लिया है तो ये खबर आपके लिए है
प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने अपनी बेस रेट में 0.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसकी वजह से जिन लोगों ने बेस रेट पर लोन लिया था, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी। अब HDFC बैंक की बेस रेट 9.15% हो चुकी है, जो पहले 8.95% थी। बैंक की नई बेस रेट 19 सितंबर से प्रभावी होगी।

MCLR में भी कर चुका है बढ़ोत्तरी:
इससे पहले HDFC बैंक अपनी MCLR में भी बढ़ोत्तरी कर चुका है. बैंक की नई MCLR 7 सितंबर 2018 से प्रभावी हो गई हैं. नई MCLR इस तरह हैं-
– ओवरनाइट और एक माह के लिए MCLR 8.25 %
– 3 माह के लिए 8.30 %
– 6 माह के लिए 8.45 %
– 1 साल के लिए 8.60 %
– 2 साल के लिए 8.75 %
– 3 साल के लिए 8.90 %
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 18 सितंबर 2018
Home Loan (होम लोन) नहीं चुका पा रहे हैं तो करें ये काम

Home Loan (होम लोन) नहीं चुका पा रहे हैं तो करें ये काम

Rajanish Kant बुधवार, 25 जुलाई 2018
सरकारी बैंकों से लोन लेना होगा आसान! Sarkari Bank se loan lena hoga aasaan

सरकारी बैंकों से लोन लेना होगा आसान! Sarkari Bank se loan lena hoga aasaan

Rajanish Kant रविवार, 1 जुलाई 2018
लोन महंगा करने वालों में सिंडिकेट बैंक और OBC भी शामिल
6 जून को मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों द्वारा लगातार कर्ज महंगा किया जा रहा है। इंडियन बैंक, करुर वैश्य बैंक, HDFC बैंक,बैंक ऑफ इंडिया के बाद सिंडिकेट  बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स यानी OBC  ने भी अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। MCLR वह फ्लोर रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं।

ओबीसी ने चुनिंदा अवधियों के एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत तक बढ़ाये,जो कि 11 जून से लागू होगा।  बैंक ने एक साल और 6 महीने का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.65% और  8.60%  कर दिया। एक महीने का एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत, एक रात का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत जबकि 3 महीने का एमसीएलआर 0.10 बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया।

उधर, सिंडिकेट बैंक ने एक साल का एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया। नई दरें 10 जून से लागू होंगी। बैंक ने बाकी अवधियों का एमसीएलआर जस का तस रहने दिया है।

HDFC बैंक ने 7जून से एक साल के लोन पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया। वहीं HDFC बैंक तीन साल के लोन पर अब 8.70 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.25 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा।

उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में संशोधन करते हुए अब एक साल लोन पर 8.50 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 7.90 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। नई दरें 10 जून से लागू होंगी।

इससे पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी।

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

Rajanish Kant शनिवार, 9 जून 2018
HDFC बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लोन महंगा किया
मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों ने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी की और अब HDFC बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR बढ़ा दिया है। MCLR वह फ्लोर रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं।

HDFC बैंक ने 7जून से एक साल के लोन पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया। वहीं HDFC बैंक तीन साल के लोन पर अब 8.70 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.25 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा।

उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में संशोधन करते हुए अब एक साल लोन पर 8.50 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 7.90 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। नई दरें 10 जून से लागू होंगी।

इससे पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी।

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

Rajanish Kant शुक्रवार, 8 जून 2018
बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया, जानें किन बैंकों ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दरें
मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों ने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ बैंकों ने तो रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले से पहले ही कर्ज की दरों को महंगा कर दिया था। 

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक,  आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी। 

Rajanish Kant गुरुवार, 7 जून 2018