Results for "कर्ज"
किस सेक्टर में लोन लेने की रफ्तार घटी, किस सेक्टर की बढ़ी, RBI ने जारी किया ताजा डेटा

बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – जुलाई 2025



जुलाई 2025 महीने1 के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी एससीबी के कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 25 जुलाई 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 9.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा3, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 13.6 प्रतिशत था (अर्थात, 26 जुलाई 2024)।

25 जुलाई 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार बैंक ऋण3 के क्षेत्रवार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 18.1 प्रतिशत)।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 6.0 प्रतिशत की मध्यम वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 10.2 प्रतिशत थी। सूक्ष्म एवं लघु, और मझोले उद्योगों को प्रदत्त ऋण मजबूत गति से बढ़ता रहा। प्रमुख उद्योगों में, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘वाहन, वाहन के कलपुर्जे एवं परिवहन उपकरण’, ‘रबड़, प्लास्टिक एवं उनके उत्पाद’ और ‘रत्न एवं आभूषण’ को बकाया ऋण में वर्ष-दर-वर्ष मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 10.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 14.5 प्रतिशत)। ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों’ (एनबीएफसी) को प्रदत्त ऋण में वृद्धि धीमी हुई, जबकि ‘पेशेवर सेवाओं’, ‘वाणिज्यिक स्थावर संपदा’ और ‘व्यापार’ खंड में ऋण वृद्धि मजबूत रही।

  • वैयक्तिक ऋण खंड हेतु प्रदत्त ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 11.9 प्रतिशत की धीमी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 14.0 प्रतिशत थी, जिसका मुख्‍य कारण ‘अन्‍य वैयक्तिक ऋण’, ‘वाहन ऋण’, और ‘क्रेडिट कार्ड बकाया’ की वृद्धि का कम होना था।

 

1 आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं, जो क्षेत्रवार और उद्योगवार बैंक ऋण (एसआईबीसी) विवरणी पर आधारित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा-42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

3 आंकड़ों में बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को शामिल किया गया है।


 -Join this channel to get access to perks: 

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

Rajanish Kant शनिवार, 30 अगस्त 2025
अन्‍य वैयक्तिक ऋण, वाहन ऋण और क्रेडिट कार्ड बकाया की वृद्धि में कमी, हाउसिंग लोन की वृद्धि में तेजी- RBI

 बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – दिसंबर 2024



दिसंबर 20241 महीने के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 27 दिसंबर 20243 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.4 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े (29 दिसंबर 2023) में यह 15.8 प्रतिशत था।

बैंक ऋण3 के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण में 27 दिसंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.5 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि दर्ज की गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 19.4 प्रतिशत)।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में 27 दिसंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 7.4 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 7.5 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्‍पाद एवं परमाणु ईंधन’, और ‘सभी अभियांत्रिकी’ को बकाया ऋण में उच्च वृद्धि हुई। तथापि, ‘आधारभूत संरचना’ खंड में ऋण वृद्धि में कमी आई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वृद्धि 27 दिसंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार घटकर 13.0 प्रतिशत (व-द-व) हो गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 20.0 प्रतिशत), जो मुख्‍य रूप से ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)’ और ‘व्‍यापार’ खंड हेतु प्रदत्त ऋण में वृद्धि के कम होने के कारण थी। तथापि, ‘कंप्यूटर सॉफ्टवेयर’ और ‘पेशेवर सेवाओं’ की ऋण वृद्धि (व-द-व) में तेजी आई।

  • वैयक्तिक ऋण खंड हेतु प्रदत्त ऋण में वृद्धि 27 दिसंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार घटकर 14.9 प्रतिशत (व-द-व) हो गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 17.6 प्रतिशत थी, जो मुख्‍यत: ‘अन्‍य वैयक्तिक ऋणों’, ‘वाहन ऋणों’ एवं ‘क्रेडिट कार्ड बकाया’ की वृद्धि में कमी आने के कारण थी। तथापि, ‘आवास’ – इस खंड का सबसे बड़ा घटक – में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तेज वृद्धि हुई

1 आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा-42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

3 बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को छोड़कर।


(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


  

Rajanish Kant शनिवार, 1 फ़रवरी 2025
किस सेक्टर की लोन लेने की रफ्तार घटी और किसकी बढ़ी, RBI ने दी जानकारी

बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – नवंबर 2024



नवंबर 20241 महीने के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 29 नवंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 11.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े के लिए यह 16.5 प्रतिशत था।

बैंक ऋण3 के क्षेत्रवार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण में 29 नवंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 15.3 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि दर्ज की गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 18.1 प्रतिशत)।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वृद्धि 29 नवंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 8.1 प्रतिशत (व-द-व) पर थी, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े के लिए यह 5.5 प्रतिशत पर थी। प्रमुख उद्योगों में, ‘रसायन और रासायनिक उत्पाद’, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्‍पाद तथा परमाणु ईंधन’ और ‘सभी इंजीनियरिंग’ हेतु प्रदत्त ऋण में उच्च वृद्धि दर्ज की गई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वृद्धि 29 नवंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 14.4 प्रतिशत (व-द-व) पर थी (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 22.2 प्रतिशत), जो मुख्‍य रूप से ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)’ और ‘व्‍यापार’ खंड हेतु प्रदत्त ऋण में वृद्धि के कम होने के कारण थी। तथापि, ‘वाणिज्यिक स्थावर संपदा’ और ‘कंप्यूटर सॉफ्टवेयर’ हेतु प्रदत्त ऋण की वृद्धि (व-द-व) में तेजी आई।

  • वैयक्तिक ऋणों में 29 नवंबर 2024 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 16.3 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े के लिए यह 18.7 प्रतिशत थी, जो मुख्‍यत: ‘अन्‍य वैयक्तिक ऋणों’, ‘वाहन ऋणों’ एवं ‘क्रेडिट कार्ड बकाया’ की वृद्धि में कमी आने के कारण थी। तथापि, ‘आवास’ – इस खंड का सबसे बड़ा घटक – ने तेज वृद्धि (व-द-व) दर्ज की।

 

1 आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा-42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

3 बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को छोड़कर।



(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 



Rajanish Kant गुरुवार, 2 जनवरी 2025
Financial Uncertainty:'अगले 5 साल में खर्च और कर्ज बढ़ेगा', इस संभावित स...
87% of Indians believe increased financial uncertainty in 5 years: Report 87 प्रतिशत भारतीयों का मानना कि अगले 5 साल में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ेगी। एक निजी सर्वे में ये खुलासा हुआ है। सवाल है कि आर्थिक अनिश्चितता से निपटने के लिए आप क्या कर रहे हैं या फिर आपको क्या करना चाहिए। सारी बात जानने के लिए इस एपिसोड को अंत तक देखिये।



('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


Rajanish Kant शुक्रवार, 30 अगस्त 2024
बैंकों के होम लोन की वृद्धि दर में बढ़ोतरी के बावजूद पर्सनल लोन की वृद्धि दर में कमी- RBI

बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – अप्रैल 2024



अप्रैल 20241 महीने के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर, खाद्येतर बैंक ऋण2 में अप्रैल 20243 में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 16.2 प्रतिशत थी।

बैंक ऋण3 के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण में संवृद्धि अप्रैल 2024 में बढ़कर 19.7 प्रतिशत (व-द-व) हो गई, जो एक वर्ष पहले 16.8 प्रतिशत थी।
  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में अप्रैल 2024 में 6.9 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 7.2 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, अप्रैल 2024 में ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पाद’, ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ और ‘कपड़ा’ हेतु प्रदत्त ऋण की संवृद्धि (व-द-व) में तेजी आई। हालांकि, ‘मूल धातु और धातु उत्पाद’ की ऋण संवृद्धि धीमी हुई, तथा ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद एवं परमाणु ईंधन’ के संबंध में कमी आई।
  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में संवृद्धि अप्रैल 2024 में 19.2 प्रतिशत (व-द-व) पर मजबूत थी (एक वर्ष पहले 21.3 प्रतिशत), जो ‘वाणिज्यिक स्थावर संपदा’ और ‘पेशेवर सेवाओं’ की ऋण वृद्धि में सुधार के कारण थी। ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)’ और ‘व्यापार’ हेतु प्रदत्त ऋण में संवृद्धि अप्रैल 2023 की तुलना में अप्रैल 2024 में धीमी हुई।
  • आवास हेतु प्रदत्त ऋण की संवृद्धि में तेजी के बावजूद, वैयक्तिक ऋणों की संवृद्धि अप्रैल 2024 में घटकर 17.4 प्रतिशत (व-द-व) हो गई (एक वर्ष पहले 19.4 प्रतिशत), जो मुख्य रूप से वाहन ऋणों में धीमी वृद्धि के कारण थी।

 

1 आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा-42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

3 किसी बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को छोड़कर।


(साभार-www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


 

Rajanish Kant शनिवार, 1 जून 2024