Shocking! ये बैंक आपका Savings Account फ्रीज कर देगा? जानिये क्यों | BeY...
To enhance account security, BOI will implement a "Velocity Check" on newly opened savings/current accounts.
नमस्ते दोस्तों! इस वीडियो में हम बात करेंगे बैंक ऑफ इंडिया के नए "वेलोसिटी चेक" नियम के बारे में, जिसके तहत आपका खाता फ्रीज हो सकता है। जानिए क्यों होता है खाता फ्रीज, इसके कारण, और इसे कैसे अनफ्रीज कर सकते हैं। अपनी आय/टर्नओवर को अपडेट करने की जरूरत और सावधानियां भी सीखें। चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं ताकि नई वीडियो की सूचना मिले! कमेंट में अपनी राय दें और सुझाव शेयर करें।
हमसे संपर्क करें: [rajanishk35@gmail.com]
एपिसोड में -
- परिचय
-नियम की जानकारी
- फ्रीज का कारण
- क्या करें?
- बैंक और आपकी जिम्मेदारी
- निष्कर्ष
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
FD की ब्याज दरों में Bank Of India ने किया बदलाव, जानें नई दरें
Bank of India Latest FD Interest Rates
अगर आप सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया में एफडी कराने जा रहे हैं तो एफडी पर मिलने वाले नई दरों को जान लें। बैंक ने एक अगस्त 2024 से ब्याज दरों में बदलाव किया है।
मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों ने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी की और अब HDFC बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR बढ़ा दिया है। MCLR वह फ्लोर रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं।
HDFC बैंक ने 7जून से एक साल के लोन पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया। वहीं HDFC बैंक तीन साल के लोन पर अब 8.70 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.25 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा।
उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में संशोधन करते हुए अब एक साल लोन पर 8.50 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 7.90 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। नई दरें 10 जून से लागू होंगी।
इससे पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
वहीं स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी।
आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे।
बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती की, कर्ज सस्ते हुए
रिजर्व बैंक ने अप्रैल की मौद्रिक पॉलिसी बैठक में भले ही ब्याज दरों में कटौती नहीं की हो, लेकिन बैंक कर्ज की दरों में कमी कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 30 लाख रुपए से कम के होम लोन पर ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है।
दूसरी ओर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट ( कर्ज की दर तय करने की नई व्यवस्था) 0.05-0.10% घटाकर 8.25-8.40% कर दिया है। बैंक ने तीन महीने के लोन की ब्याज दर 0.05 प्रतिशत जबकि 6 महीने से एक साल के लोन पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कम की है।
HDFC ने होम लोन पर ब्याज में कटौती की, महिला ग्राहकों को अतिरिक्त 0.05% की छूट, बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन सस्ते किए
होम लोन देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी HDFC ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.45% की कटौती कर दी है। कंपनी 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर 8.70 % जबकि इससे अधिक के होम लोन पर 8.75% की दर से ब्याज वसूलेगा। कंपनी ने बताया कि महिला ग्राहकों को अतिरिक्त 0.05% की छूट मिलेगी। इससे पहले HDFC का होम लोन पर बेंचमार्क ब्याज दर 9.1% थी।
बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक दिन से लेकर एक महीने के कर्ज पर एमसीएलआर यानी Marginal Cost Of Funds Lending Rates (कोष की सीमांत लागत) में 0.9% की कटौती करते हुए इसे 8.1% कर दी है। ब्याज दर कम करने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।
इससे पहले ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, देना बैंक, आंध्रा बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर भी कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं।