HDFC और PNB से अब लोन लेना होगा महंगा

अगर आप HDFC या फिर पंजाब नेशनल नेशनल बैंक यानी PNB से लोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो इन बैंकों की लोन की नई ब्याज दरें पता कर लें। दरअसल, दोनों बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

HDFC ने तत्काल प्रभाव से रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स में 0.10 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। लोन की ब्याज दरों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग अवधि के लिए लोन की नई दरें 8.80-9.05 प्रतिशत सालाना हो गईं हैं। 

उधर,दूसरी ओर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर या शॉर्ट टर्म लोन की ब्याज दर 0.20 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। नई दरें सोमवार से लागू हो गईं। 

बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर 7.9 प्रतिशत से बढ़कर 8.2 प्रतिशत, एक महीने का एमसीएलआर 8.05 प्रतिशत के मुकाबले 8.10 प्रतिशत हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं