निर्णयों का कारण (Rationale)
-
पिछले कुछ महीनों में मुद्रास्फीति की स्थितियाँ और अपेक्षाएँ और अधिक सौम्य (benign) हो गई हैं, जिससे औसत मुद्रास्फीति अनुमान पहले की तुलना में कम किया गया है Reserve Bank of India
-
आर्थिक वृद्धि अपेक्षाकृत मज़बूत बनी हुई है, और घरेलू मांग, निवेश गतिविधि और कृषि क्षेत्र में सुधार योँ शुरू हो गई है Reserve Bank of India
-
हालांकि, बाहरी (external) चुनौतियाँ जैसे व्यापार नीति अस्थिरता, वैश्विक वित्तीय अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव जोखिम बने हैं Reserve Bank of India
-
समिति ने यह विचार किया कि मौजूदा नीति प्रभाव अभी पूरी तरह नकारात्मक रूप से प्रकट नहीं हुए हैं, इसलिए आगे की प्रक्रिया का निर्णय स्थिति स्पष्ट होने पर करना उचित है Reserve Bank of India
-
इस कारण से MPC ने वेतन वृद्धि न रखते हुए मौजूदा दरों और नीति रुख को बरकरार रखा Reserve Bank of India
-
हालांकि, दो सदस्यों (डॉ. नागेश कुमार और प्रो. राम सिंह) ने यह सुझाव दिया कि नीति रुख को neutral से accommodative किया जाना चाहिए था Reserve Bank of India
आगे की बैठक तथा अन्य सूचना
-
MPC की अगली बैठक 3–5 दिसंबर 2025 को निर्धारित है Reserve Bank of India
-
इस बैठक की मिनट्स (minutes) 15 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित की जाएँगी Reserve Bank of India
(साभार- www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं