Results for "Personal Loan"
वैयक्तिक ऋण 14.9% से 20.2 % (वर्ष-दर-वर्ष) तक बढ़ा: RBI


बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – दिसंबर 2022

दिसंबर 20221 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़ें, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में दिसंबर 2022 में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 9.4 प्रतिशत थी।

बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं :

  • दिसंबर 2022 में कृषि और संबद्ध कार्यकलापों के लिए प्रदत्त ऋण में 11.5 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि एक वर्ष पहले यह 14.2 प्रतिशत थी।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण संवृद्धि, दिसंबर 2021 में 7.3 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2022 में 8.7 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई। आकार के अनुसार देखें तो, बड़े उद्योग को प्रदत्त ऋण में एक वर्ष पहले के 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 7.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मध्यम उद्योगों के लिए ऋण संवृद्धि पिछले वर्ष के 64.6 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर 2022 में 15.4 प्रतिशत थी। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदत्त ऋण में दिसंबर 2022 में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि (एक वर्ष पहले 24.5 प्रतिशत) दर्ज की गई।

  • उद्योग के भीतर, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पादों’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों’, ‘निर्माण’, ‘कांच और कांच के बने पदार्थ’, ‘रत्न और आभूषण’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जों और परिवहन उपकरण’ एवं ‘लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों’ के लिए ऋण संवृद्धि में दिसंबर 2022 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई। ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘अवसंरचना’, ‘चमड़ा और चमड़े के उत्पादों’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों और परमाणु इंधनों’, ‘कागज और कागज के उत्पादों’, ‘रबड़, प्लास्टिक और उसके उत्पादों’ एवं ‘कपड़ा’ की ऋण संवृद्धि में गिरावट आई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण एक वर्ष पहले के 10.2 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर 2022 में 19.6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़ा, जो मुख्य रूप से ‘एनबीएफसी’ द्वारा ऋण उठाव में सुधार की वजह से था।

  • वैयक्तिक ऋण एक वर्ष पहले के 14.9 प्रतिशत से दिसंबर 2022 में 20.2 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) तक बढ़ा, जो मुख्यतः ‘आवास’ और ‘वाहन ऋणों’ द्वारा प्रेरित था।

1 आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा – 42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

(साभार: www.rbi.org.in)

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
बैंकों के Personal Loan ( व्यक्तिगत कर्ज) की रफ्तार में 19.7% की बढ़ोतरी: RBI


 बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – नवंबर 2022

नवंबर 20221 माह के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़ें, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (वर्ष-दर-वर्ष) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में नवंबर 2022 में 17.6 प्रतिशत की संवृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 7.1 प्रतिशत थी।

बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं :

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों के लिए प्रदत्त ऋण में नवंबर 2022 में 13.8 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि एक वर्ष पहले यह 10.9 प्रतिशत थी।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में नवंबर 2021 में 3.4 प्रतिशत की तुलना में नवंबर 2022 में 13.1 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई। आकार के अनुसार, बड़े उद्योग को प्रदत्त ऋण में एक वर्ष पहले के 0.6 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मध्यम उद्योगों को प्रदत्त ऋण में पिछले वर्ष के 37.4 प्रतिशत की तुलना में नवंबर 2022 में 29.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदत्त ऋण में 19.6 प्रतिशत (एक वर्ष पहले 15.3 प्रतिशत) की वृद्धि हुई।

  • उद्योग के भीतर, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पाद’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पाद’, ‘निर्माण’, ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘कांच और कांच के बने पदार्थ’, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’, ‘चमड़ा और चमड़े के उत्पाद’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और परमाणु ईंधन’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जों और परिवहन उपकरण’ एवं ‘लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद’ हेतु प्रदत्त ऋण में वृद्धि नवंबर 2022 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ी। हालांकि, ‘रत्न और आभूषण’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘कागज और कागज के उत्पादों’, ‘रबड़, प्लास्टिक और उसके उत्पाद’ एवं ‘कपड़ा’ की ऋण संवृद्धि में कमी/गिरावट आई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में नवंबर 2022 में 21.3 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई जबकि एक वर्ष पहले यह 3.2 प्रतिशत थी, जो मुख्य रूप से ‘एनबीएफसी’, ‘वाणिज्यिक स्थावर-संपदा’ और 'व्यापार क्षेत्रों' द्वारा ऋण उठाव में सुधार के कारण था।

  • वैयक्तिक ऋण नवंबर 2022 (एक वर्ष पूर्व 12.6 प्रतिशत) में 19.7 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़ा, जो मुख्यतः ‘आवास’ और ‘वाहन ऋणों’ द्वारा प्रेरित था।


(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शनिवार, 31 दिसंबर 2022
पर्सनल लोन से जुड़े हर सवालों का जवाब

पर्सनल लोन से जुड़े हर सवालों का जवाब

Rajanish Kant शनिवार, 25 जनवरी 2020
सितंबर में पर्सनल लोन में 15 प्रतिशत का इजाफा
बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन –सितंबर 2018

बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन पर चयनित 41 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से सितंबर 2018 माह के एकत्र आंकड़े जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 90 प्रतिशत का हिस्‍सा रखते हैं, विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं।
बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़ों के मुख्य अंश निम्‍नानुसार हैं :
  • वर्ष-दर-वर्ष (वाई-ओ-वाई) आधार पर, गैर-खाद्य बैंक ऋण में सितंबर 2017 में 6.1 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में सितंबर 2018 में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • कृषि और संबद्ध क्रियाकलापों के लिए दिए गए ऋण में सितंबर 2018 में 5.8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई जिस दर पर सितंबर 2017 में वृद्धि दर्ज की गई थी।
  • उद्योग के लिए दिए गए ऋण में सितंबर 2017 के 0.4 प्रतिशत की कमी की तुलना में सितंबर 2018 में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ‘बुनियादी सुविधा क्षेत्र’ ‘टेक्सटाइल’, ‘रसायन और उसके उत्‍पाद’, और सभी प्रकार की अभियांत्रिकी’ में वृद्धि हुई। तथापि, ‘मूल धातु और धातु उत्पाद’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पाद’, ‘हीरे और जवाहारात’ तथा ‘पेपर और पेपर उत्पाद’ के ऋण में संकुचन / कमी हुई।
  • सेवा क्षेत्र के लिए दिए गए ऋण में सितंबर 2017 में दर्ज 7.0 प्रतिशत की तुलना में सितंबर 2018 में 24.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • वैयक्तिक ऋणों में सितंबर 2017 में हुई 16.8 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में सितंबर 2018 में 15.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(सौ. www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant गुरुवार, 1 नवंबर 2018
सरकारी बैंकों से लोन लेना होगा आसान! Sarkari Bank se loan lena hoga aasaan

सरकारी बैंकों से लोन लेना होगा आसान! Sarkari Bank se loan lena hoga aasaan

Rajanish Kant रविवार, 1 जुलाई 2018