Results for "Home Loan"
वैयक्तिक ऋण 14.9% से 20.2 % (वर्ष-दर-वर्ष) तक बढ़ा: RBI


बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – दिसंबर 2022

दिसंबर 20221 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़ें, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में दिसंबर 2022 में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 9.4 प्रतिशत थी।

बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं :

  • दिसंबर 2022 में कृषि और संबद्ध कार्यकलापों के लिए प्रदत्त ऋण में 11.5 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि एक वर्ष पहले यह 14.2 प्रतिशत थी।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण संवृद्धि, दिसंबर 2021 में 7.3 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2022 में 8.7 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई। आकार के अनुसार देखें तो, बड़े उद्योग को प्रदत्त ऋण में एक वर्ष पहले के 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 7.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मध्यम उद्योगों के लिए ऋण संवृद्धि पिछले वर्ष के 64.6 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर 2022 में 15.4 प्रतिशत थी। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदत्त ऋण में दिसंबर 2022 में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि (एक वर्ष पहले 24.5 प्रतिशत) दर्ज की गई।

  • उद्योग के भीतर, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पादों’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों’, ‘निर्माण’, ‘कांच और कांच के बने पदार्थ’, ‘रत्न और आभूषण’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जों और परिवहन उपकरण’ एवं ‘लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों’ के लिए ऋण संवृद्धि में दिसंबर 2022 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई। ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘अवसंरचना’, ‘चमड़ा और चमड़े के उत्पादों’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों और परमाणु इंधनों’, ‘कागज और कागज के उत्पादों’, ‘रबड़, प्लास्टिक और उसके उत्पादों’ एवं ‘कपड़ा’ की ऋण संवृद्धि में गिरावट आई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण एक वर्ष पहले के 10.2 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर 2022 में 19.6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़ा, जो मुख्य रूप से ‘एनबीएफसी’ द्वारा ऋण उठाव में सुधार की वजह से था।

  • वैयक्तिक ऋण एक वर्ष पहले के 14.9 प्रतिशत से दिसंबर 2022 में 20.2 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) तक बढ़ा, जो मुख्यतः ‘आवास’ और ‘वाहन ऋणों’ द्वारा प्रेरित था।

1 आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा – 42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

(साभार: www.rbi.org.in)

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
शहरी या ग्रामीण सहकारी बैंकों से होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर


देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी  RBI ने शहरी या ग्रामीण सहकारी बैंकों से व्यक्तिगत होम लोन लेने वालों को खुशखबरी दी है। आरबीआई ने इन सहकारी बैंकों से होम लोन लेने की सीमा में जबर्दस्त बढ़ोतरी की है। अब ग्राहक इन बैंकों से पहले के मुकाबले ज्यादा होम लोन ले सकते हैं। रिजर्व बैंक द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना को आप हुबहू पढ़ सकते हैं- 

सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

महोदया / महोदय,

व्यक्तिगत आवास ऋण - सीमा में वृद्धि

कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 31 अक्तूबर 2011 का परिपत्र यूबीडी.बीपीडी.(पीसीबी) परिपत्र सं.7/09.22.010/2011-12 देखें।

2. विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य (पैरा 1 - उद्धरण संलग्न) में घोषित किए गए अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि शहरी सहकारी बैंकों द्वारा किसी व्यक्तिगत उधारकर्ता को स्वीकृत किए गए व्यक्तिगत आवास ऋण की सीमाओं को निम्नानुसार संशोधित किया जाता है:

बैंक की श्रेणीमौजूदा सीमा*
(प्रति व्यक्तिगत उधारकर्ता)
संशोधित सीमा*
(प्रति व्यक्तिगत उधारकर्ता)
(क) टियर I यूसीबी30 लाख60 लाख
(ख) टियर II यूसीबी70 लाख140 लाख
*निर्धारित विवेकपूर्ण एक्सपोजर सीमाओं के अधीन

3. इस विषय पर अन्य सभी मौजूदा अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे। उपरोक्त अनुदेश इस परिपत्र की तिथि से प्रभावी होंगे।

08 जून 2022 के विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य से उद्धरण

1. सहकारी बैंकों द्वारा व्यक्तिगत आवास ऋण - सीमा में वृद्धि

वर्तमान दिशानिर्देश व्यक्तिगत आवास ऋण की राशि पर विवेकपूर्ण सीमाएं निर्धारित करते हैं जो प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों (यूसीबी), और ग्रामीण सहकारी बैंकों (आरसीबी - राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों) द्वारा उनके ग्राहकों को प्रदान की जा सकती हैं। इन सीमाओं को पिछली बार यूसीबी के लिए वर्ष 2011 में और आरसीबी के लिए वर्ष 2009 में संशोधित किया गया था। पिछली बार सीमा को संशोधित करने के बाद से आवास की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, सहकारी बैंकों द्वारा व्यक्तिगत आवास ऋण पर मौजूदा सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, टियर I/ टियर II शहरी सहकारी बैंकों की सीमा क्रमश: 30 लाख/70 लाख से 60 लाख/140 लाख तक संशोधित मानी जाएगी। आरसीबी के संबंध में, निर्धारित निवल मालियत 100 करोड़ से कम वाले आरसीबी के लिए सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी जाएगी; और अन्य आरसीबी के लिए यह 30 लाख से बढ़ाकर 75 लाख तक की जाएगी। 

ये अधिसूचना 30 दिसंबर 2022 को जारी किया गया है- 

30 दिसंबर, 2022

सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक,

महोदया / महोदय

व्यक्तिगत आवास ऋण - चार-स्तरीय विनियामकीय ढांचे के तहत संशोधित सीमाएं

कृपया दिनांक 1 दिसंबर 2022 के परिपत्र विवि.आरईजी.सं.84/07.01.000/2022-23 का संदर्भ लें जिसके अनुसार विनियामकीय उद्देश्यों के लिए यूसीबी का चार स्तरों में वर्गीकरण किया गया है।

2. दिनांक 8 जून 2022 के परिपत्र विवि.सीआरई.आरईसी.42/09.22.010/2022-23 के अनुसार व्यक्तिगत आवास ऋण की सीमा टियर-I यूसीबी के लिए 60 लाख और टियर-II यूसीबी के लिए 140 लाख निर्धारित की गई है। संशोधित विनियामकीय ढांचे के तहत यूसीबी का चार स्तरों में वर्गीकरण करने के फलस्वरूप किसी व्यक्तिगत उधारकर्ता को यूसीबी द्वारा स्वीकृत किए गए आवास ऋण की सीमा टियर-I यूसीबी के लिए 60 लाख और टियर-2 से 4 में वर्गीकृत यूसीबी के लिए 140 लाख निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोक्त परिपत्र के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।

3. इस परिपत्र के तहत निर्धारित सीमाएं इस परिपत्र की तिथि से प्रभावी हैं। हालांकि, इस परिपत्र की तिथि से पहले मंजूर किए गए मौजूदा आवास ऋण, जो इस सीमा का उल्लंघन करते हो, को परिपक्वता तक जारी रखने की अनुमति होगी।

(लेख साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 19 जनवरी 2023
Home Loan की बढ़ी EMI से कैसे निपटें
LICHF hikes lending rate by 0.35%, home loans to cost 8.65% now अगर आपने LICHF होम लोन लिया है तो आपकी ईएमआई बढ़ने वाली है। बढ़ी हुई ईएमआई के बोझ को कैसे कम करना है, ये जानने के लिए इस एपिसोड को शुरू से लेकर अंत तक देखें।

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 28 दिसंबर 2022
HDFC ने होम लोन किया सस्ता, जानें कितना होगा फायदा

HDFC ने होम लोन किया सस्ता, जानें कितना होगा फायदा

Rajanish Kant बुधवार, 22 अप्रैल 2020
HDFC का नौकरीपेशा लोगों को होली का तोहफा
हाउसिंग लोन देने वाली दिग्गज कंपनी HDFC ने नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए लोन सस्ता कर दिया है। कंपनी ने होम लोन में 0.05 प्रतिशत की कटौती कर दी है। नई दरें 9 मार्च से लागू होंगी। 

नई दर लागू होने के बाद 30 लाख तक होम लोन लेने वाले नौकरीपेशा पुरुष को सालाना 8.05 प्रतिशत ब्याज देना होगा जबकि नौकरीपेशा महिला को उससे 0.05 प्रतिशत कम यानी सालाना 8 प्रतिशत ब्याज देना होगा। 
उसी तरह 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन के लिए नौकरीपेशा पुरुष को सालाना 8.30 प्रतिशत जबकि नौकरीपेशा महिला को उससे 0.05 प्रतिशत कम यानी सालाना 8.25 प्रतिशत ब्याज देना होगा। अगर कोई नौकरीपेशा पुरुष 75 लाख रुपए से ज्यादा का होम लोन लेता है तो उसे सालाना 8.40 प्रतिशत ब्याज देना होगा जबकि नौकरीपेशा महिला को उससे 0.05 प्रतिशत कम यानी 8.35 प्रतिशत सालाना ब्याज देना होगा। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 5 मार्च 2020
होम लोन लेने से पहले ये दस्तावेज तैयार रखें

होम लोन लेने से पहले ये दस्तावेज तैयार रखें

Rajanish Kant बुधवार, 19 फ़रवरी 2020