Dhanteras2025: धनतेरस पर खरीदने से पहले, सोने-चांदी का टार्गेट जानिए!
Gold Price 2026, Silver Price 2026 Prediction
2026 में सोने और चांदी की कीमतें कहाँ तक जा सकती हैं? बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन जैसे बड़े संस्थानों ने
अपने अनुमान दिए हैं। इस वीडियो में जानिए —
🔸 सोने की अनुमानित कीमतें (USD / INR)
🔸 चांदी का लक्ष्य और उसकी वजह
🔸 कौन-कौन से कारक इन प्रीशियस मेटल्स को प्रभावित करेंगे
🔸 निवेशकों के लिए रणनीति — कब खरीदें, कब बेचें
🔸 जोखिम और सावधानी के बिंदु
👉 यदि यह वीडियो आपको पसंद आए, तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें!
🔔 बेल (🔔) दबाएँ ताकि नए वीडियो आने पर आपको नोटिफिकेशन मिले
चैनल लिंक: http://www.youtube.com/channel/UCJcbH9xPAu10wrdod-W04WQ
डिस्क्लेमर: "निवेश जोखिम भरा, एक्सपर्ट सलाह लें।
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
Dhanteras, Diwali पर निवेश के लिए बेस्ट सोना: Gold MF, Gold ETF या SGB
Right Digital Gold Investment Option: Gold MF, Gold ETF or SGB (Sovereign Gold Bond)?
अक्षय तृतीया, धनतेरस, दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक समय था जब हमारे पास सिर्फ फिजीकल सोना जैसे कि जूलरी, सिक्के, बार बगैरह खरीदने का ही विकल्प था, लेकिन अब गोल्ड म्युचुअल फंड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे डिजिटल गोल्ड में पैसा लगाने का भी विकल्प है। आपको किस डिजिटल गोल्ड में पैसा लगाना चाहिए, ये जानने के लिए इस एपिसोड को अंत तक देखें।
पिछले 10 साल में सबसे खराब धनतेरस, लोगों ने खरीदे बहुत कम सोना, चांदी
25 अक्टूबर यानी शुक्रवार को धनतेरस था। इस दिन खरीदारी शुभ माना जाता है खासकर सोना, चांदी या मेटल की। जूलरी को भी धनतेरस से काफी उम्मीद रहती है। लेकिन इस धनतेरस पर जूलरी को खासा निराश होना पड़ा। इसकी मुख्य वजह है देशभर में सोने-चांदी की बिक्री में पिछले साल के धनतेरस के मुकाबले काफी गिरावट आना। और इस गिरावट के लिए इकोनॉमी में सुस्ती और सोने की कीमत में बढ़ी तेजी को जिम्मेदार माना जा रहा है।
एक आंकड़ा के मुताबिक, इस धनतेरस पर देशभर में सोने-चांदी की बिक्री में पिछले धनतेरस के मुकाबले 40 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। शुक्रवार यानी धनतेरस के दिन दिल्ली में सोना प्रति 10 ग्राम 220 रुपए बढ़कर 39,240 रुपए पर बिका, जो कि पिछले साल के धनतेरस की तुलना में 20 प्रतिशत महंगा है। पिछले साल धनतेरस में 10 ग्राम सोना 32,690 रुपए में बिका था।
Confederation of All India Traders (CAIT) के अनुसार, इस धनतेरस पर शाम तक करीब 2500 करोड़ रुपए के करीब 6,000 किलो सोने की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल धनतेरस पर 5500 करोड़ रुपए के 1700 किलो सोने की बिक्री की गई थी। इस हिसाब से सोने की बिक्री में करीब 35-40 प्रतिशत कमी का अनुमान है जो कि सोने के कारोबारी के लिए चिंता की बात है। पिछले 10 साल में सबसे निराशाजनक धनतेरस माना जा रहा है।