RBI को 7 NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र सरेंडर किया

सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण



निम्नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी
करने की तारीख
सीओआर निरस्त
करने की तारीख
1समृद्धि स्वास्तिक ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेडबिरलाग्राम नागदा, उज्जैन, मध्य प्रदेश - 45633103.0003703 मार्च 199802 जून 2025
2स्ट्रैटेजिक कैपिटल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेडस्ट्रैटेजिक हाउस, 44, मिंट रोड, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001एन-13.0182520 मार्च 200606 जून 2025
3मंगलम सिक्योरिटीज़ लिमिटेड4630/18-बी, दूसरी मंजिल, अंसारी रोड दरिया गंज, नई दिल्ली, दिल्ली - 11000214.0050020 मार्च 199812 जून 2025
4अनम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (अब अनम कमर्शियल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है)नंबर 61, टी.टी.के रोड, दूसरी मंजिल, अलवरपेट, चेन्नई, तमिलनाडु – 600 018बी-07.0035815 सितम्बर 201613 जून 2025

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी
करने की तारीख
सीओआर निरस्त
करने की तारीख
1मेहरोत्रा इनवोफिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेडए-60, नारायणा औद्योगिक क्षेत्र, फेज़- I, नई दिल्ली, दिल्ली - 11002814.0290811 अप्रैल 200317 जून 2025

iii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त
करने की तारीख
1एलकॉम इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड10 वीं मंजिल, गोल्ड क्रेस्ट, एन.एस. रोड नंबर 10, जेवीपीडी योजना, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र - 400049बी-13.02,38310 फरवरी 202009 जून 2025
2तारिश इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेडनंबर 574, विप्रो कॉर्पोरेट ऑफिस के पास, डोड्डाकनेल्ली, सरजापुर रोड, बैंगलोर, कर्नाटक - 560035एन-02.0029526 फरवरी 201824 जून 2025

 (साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

   

कोई टिप्पणी नहीं