RBI को 8 NBFCs ने अपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस किया

आठ एनबीएफ़सी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण



निम्नलिखित आठ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र का निरस्तीकरण:

क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालय का पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखपंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1हिमतसिंग्का ट्रेड एंड एजेंसी लिमिटेड40 बी, प्रिंसेप स्ट्रीट कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70007205.0239616 मई 199818 जून 2024
2स्पेक्टैकुलर फाइनेंस लिमिटेड1बी शंभूनाथ प्लाजा, न्यू डाक बंगला रोड, पटना, बिहार - 800001बी-15.0002724 अगस्त 200127 जून 2024
3नेहा रिसोर्सेज लिमिटेडके द्वारा बालाजी ऑयल मिल 117, इंडस्ट्रियल एरिया, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान - 302012बी-10.0019424 अप्रैल 200628 जून 2024

ii) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र का निरस्तीकरण:

क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालय का पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखपंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1बालमुकुंद लीज-फिन प्राइवेट लिमिटेड603-शांति कुंज अपार्टमेंट, छज्जू बाग, पटना, बिहार - 800001बी-15.0000510 मार्च 199825 जून 2024
2मौली ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड207 कुसल बाजार 32-33, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली - 110019बी-14.0313931 मार्च 200827 जून 2024
3श्री राजेश फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड107, डी.डी.ए. हॉग मार्केट राजेंद्र पैलेस, नई दिल्ली - 11000814.0029406 मार्च 199827 जून 2024
4श्री कृष्णा फिनबिज प्राइवेट लिमिटेडI-44 एवं 45, पहली मंज़िल, आर्य समाज रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली - 110059बी-14.0271819 दिसंबर 201127 जून 2024
5एमएसजी फाइनेंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेडप्लॉट नंबर 6 फ्लैट नंबर डी-2 जी/एफ एंड एफ/एफ/ अरबिंदो मार्ग नई दिल्ली - 110017बी-14.0345929 जनवरी 201927 जून 2024

 (साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं