32 NBFCs के पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द, पूरी लिस्ट देखिये...
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।
 क्रम संख्याकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयपंजीकरण प्रमाणपत्र संख्यापंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीखपंजीकरण रद्द करने की तारीख
1.वेलफोर्ड डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड33ए, जे एल नेहरू रोड, 12वीं मंजिल, रूम नंबर 13, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगालबी.05.0435310 सितम्बर, 200114 सितम्बर, 2018
2.एंजल्स ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड27, ब्रबॉर्न रोड, पंचम तल, पीएस हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0592318 दिसम्बर, 200314 सितम्बर, 2018
3.श्री सिद्धी बिनायक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड115, कॉलेज स्ट्रीट, तृतीय  तल,कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगालबी.05.0634026 अप्रैल, 200414 सितम्बर, 2018
4.कॉस्मोपोलिटन फोर्जिंग्स प्राइवेट लिमिटेड7ए, बेंटिंक स्ट्रीट, प्रथम तल, रूम नंबर 103, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0493605 मार्च, 200305 सितम्बर, 2018
5.नेहा एडवायजरी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड3ए, हेयर स्ट्रीट, रूम नंबर 401 एंड 402, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0403215 फ़रवरी, 200125 सितंबर, 2018
6.लेक्ट्रोड्रायर ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेडपश्चिम सिंध, फ्लैट नंबर 10 सी, ब्लॉक नंबर 06, राजा सुबोध चन्द्र मलिक रोड, कोलकाता-700 084, पश्चिम बंगालबी.05.0342020 फ़रवरी, 200114 सितंबर, 2018
7.कॉसमॉस बिज़नस प्राइवेट लिमिटेडगत्तानी भवन, राजमइदम रोड, द्वितीय तल, जोरहट-785 001, असम05.0106319 मार्च, 199814 सितम्बर, 2018
8.जे जी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड36/1ए, गोरचा रोड, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगालबी-05.0286906 जून, 200514 सितम्बर, 2018
9.कांटैक्ट सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेडद ऊदलबारी कंपनी लिमिटेड, 11 आर एन मुखर्जी रोड, नीलहट हाउस, छठ्ठी मंजिल, हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी-05.0348521 मार्च, 200114 सितम्बर, 2018
10.स्वदेशी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड35, चित्तरंजन एवेन्यू, द्वितीय तल, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगालबी-05.0540704  जून, 200314 सितम्बर, 2018
11.जी.के ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड3, मैंगो लेन, प्रथम तल, दक्षिण ब्लॉक, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी-05.0427807 अगस्त, 200127 सितम्बर, 2018
12.माइलस्टोन कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड2, रफी अहमड किदवई रोड, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगालबी.05.05688   22 अक्तूबर,  200314 सितम्बर, 2018
13. के.टी. रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड192 जमुनालाल बजाज स्ट्रीट, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगालबी-05.0558004 जून, 200310 सितम्बर, 2018
14.गुलमोहर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड96, गार्डेन रीच रोड, कोलकाता-700 023, पश्चिम बंगालबी.05.0663420 सितंबर, 200607 अगस्त, 2018
15.चिंकी इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड1ए, बर्मन स्ट्रीट, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगालबी.05.05398 03 मार्च, 200307 अगस्त, 2018
16.चार्म्स कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड3बी, कैमक स्ट्रीट, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगालबी-05.0451305 अक्तूबर, 200121 अगस्त, 2018
17.मनफूल एक्स्पोर्ट्स लिमिटेड29ए, बालिगंज सरकुलर रोड, थाना-गरियाहाट, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल05.0128227 मार्च, 199809 अगस्त, 2018
18.सिल्की बिल्डर्स एंड फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड23, पंकज मल्लिक सरणी, कोलकाता-70 019, पश्चिम बंगाल05.0179930 अप्रैल, 199829 अगस्त, 2018
19.लाईमलाइट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड1, लू शुन सरणी, टोडी मैनशन, नौवीं मंजिल, कोलकाता-700 073, पश्चिम बंगाल05.0010718 फ़रवरी, 199804 सितम्बर, 2018
20.मिलन प्रॉपर्टीस प्राइवेट लिमिटेड8, कैमक स्ट्रीट, शांतिनिकेतन बिल्डिंग, पंचम तल, रूम नंबर 3ए, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगालबी.05.0607829 जनवरी, 200431 अगस्त, 2018
21.अक्ष्लोम डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड23ए, नेताजी सुभाष रोड, पंचम तल, थाना-हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी-05.0544903  सितंबर, 200329 अगस्त, 2018
22.सूर्यज्योति वाणिज्य एंड विनियोग प्राइवेट लिमिटेडपी-34, इंडिया एक्स्चेंज प्लेस, शाह हाउस, तृतीय तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0699509 अक्तूबर, 201403 सितम्बर, 2018
23.लेविस एक्सिम प्राइवेट लिमिटेडरूम नंबर 3, 26, पी के टैगोर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन जोरा बागान, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल05.0051402 मार्च, 199816 अगस्त, 2018
24.मौर्या ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड5, गोर्की टेरेस, द्वितीय तल, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल05.0024221 फ़रवरी, 199809 अगस्त, 2018
25.मूनशाईन वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड15ए, हेमंत बसु सरणी, पंचम तल, कंटिनेन्टल चेंबर्स, थाना- हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल05.0116221 मार्च, 199809 अगस्त, 2018
26.आलोक स्टॉक्स एंड सिक्युरिटीज (पी) लिमिटेड26/3, अर्मेनिअन स्ट्रीट, झगरा कोठी, रूम नंबर 56, तृतीय तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल05.0001712 फ़रवरी, 199807 अगस्त, 2018
27.बीएमआर सिक्युरिटीस प्राइवेट लिमिटेडनीलकंठ हाउस, फ्लैट-5ई, पंचम तल, 26बी कैमक स्ट्रीट, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगालबी-05.0582322 जुलाई, 201610 अगस्त, 2018
28.बहार डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेडदक्षिण सिटी गार्डन, टावर-6, फ्लैट नंबर 4ए, टॉलीगंज फरी (महावीर टोला), कोलकाता-700 053, पश्चिम बंगालबी.05.0202526 अप्रैल, 200424 अगस्त, 2018
29.नवम कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में विजयश्री एक्स्पोर्ट्स एंड इम्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड)कॉन्टिनेन्टल चेंबर्स, 15ए, हेमंत बसु सरणी, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0074628 अप्रैल, 201019 सितम्बर, 2018
30.अतिविर फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड5 एफ, एवरेस्ट, 46/सी, चौरिंघी रोड, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगालबी.05.0502226 मई, 200314 सितम्बर, 2018
31.साकेत ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेडए 402, मंगलम, 24/26 हेमंत बसु सरणी, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगालबी.05.0369325 नवम्बर, 200329 अगस्त, 2018
32.निवेदन वाणिज्य नियोजन लिमिटेड14/1बी, एजरा स्ट्रीट, प्रथम तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल05.0085711 मार्च, 199810 सितम्बर, 2018
परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

(Source: www.rbi.org.in)

Rajanish Kant बुधवार, 14 नवंबर 2018
COCODrive मतलब, ऐसी customizable पॉलिसी जो आपकी ही तरह आपकी कार का केयर करे

आपने पाई-पाई जोड़कर अपनी मनपसंदीदा कार खरीदी है। इसके लिए थोड़ा-बहुत आपको लोन भी लेना पड़ा। जाहिर है, आपको इसके लिए ईएमआई चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आपका शौक है वीकेंड पर अपनी कार से चुनिंदा दोस्तों या परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर सैर करने का। अपनी कार को आप खुद भी ड्राइव कर सकते हैं, लेकिन वीकेंड पर ड्राइवर रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने कार के लिए एक  फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी की तलाश कर रहे हैं, तो DHFL जनरल इंश्योरेंस (www.dhflinsurance.com) की COCO (#COCODrive #CareMoreHaveMore) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यह एक अनोखी फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी है जो ना सिर्फ आपको प्रोटेक्ट करती है, बल्कि पूरी तरह से customizable भी है।

>COCODriveखरीदने की 5 वजह:
अब आप सवाल करेंगे कि COCODrive ही क्यों, इसी कैटेगरी में कोई दूसरी पॉलिसी क्यों नहीं। तो, इसकी हम 5 वजह आपको बता रहे हैं।

1) सबसे अधिक अतिरिक्त कवरेज देने वाली पॉलिसी:इस पॉलिसी को लेने पर आपको 19 अतिरिक्त add-ons के कवरेज की सहुलियत मिलेगी। वहीं अगर दूसरी मौजूदा पॉलिसी की बात करेंतो आपको महज 4-5 अतिरिक्त add-on कवरेज ही मिल पाएगा। ऐसा कहना है DHFL जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ विजय सिन्हा का।

2) एक ही जगह पर पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी के साथ खुद से खरीदने की सुविधा देने वाली देश की पहली पॉलिसी- कितनी दिक्कत होती है किसी पॉलिसी के बारे में यहां वहां से टुकड़े-टुकड़े में जानकारी जुटाने और फिर उसे खरीदने में। पहले जानकारी जुटाई, फिर पॉलिसी खरीदने के लिए किसी एजेंट या डिस्ट्रिब्यूटर से पता कीजिए, उसके बाद पॉलिसी मिल पाएगी। COCODrive में आपको सबकुछ सिर्फ www.dhflinsurance.com पर क्लिक करते ही मिल जाएगा। जानकारी लेनी हो या पॉलिसी खरीदना हो, बस एक क्लिक करना है आपको।

3) सबसे अधिक व्यक्तिगत दुर्घटना कवर देने वाली पॉलिसी-
विजय सिन्हा  ने बताया कि फिलहाल बाजार में अधिकतम 15लाख रुपए व्यक्तिगत दुर्घटना कवर देने वाली पॉलिसीमिलेगी, लेकिन COCODriveमें आप 35 लाख रुपए तक का कवर ले सकते हैं।

4) कंपनी के हिसाब से नहीं बिल्कुल अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी चुनें और आसानी से खुद ही खरीदें- अगर अभी आपको पॉलिसी लेनी होती है तो क्या करते हैं। एजेंट ने आपको किसी पॉलिसी के बारे में बताया,आपको पॉलिसी अच्छी लगी, आपने पॉलिसी लेने के लिए हां कर दिया, एजेंट ने आपसे संबंधित फॉर्म पर हस्ताक्षर ले लिया, साथ ही आपसे आपके हस्ताक्षर वाला खाली चेक, आपके आधार, आपके पैन कार्ड की फोटोकॉपीले ली। कुछ दिन के बाद पता चला कि वो पॉलिसी आपकी जरूरत के हिसाब से नहीं है। लेकिन, COCODrive में पहले अपनी जरूरत खुद तय कीजिये, और फिर खुद ही खरीदने का ऑर्डर भी दे दीजिए, कहीं से भी, कहीं भी। COCODrive के 19 add-on कवर्स में से आप सिर्फ उन कवर्स को ही चुन सकते हैं जिनकी आपको जरूरत है और आपको सिर्फ उन add-on कवर्स का ही भुगतान करना है। अब वो दिन गए जब आपको एक पहले से बनाई bundled पॉलिसी खरीदनी पड़ती थी जिसमें ऐसे भी add-ons होते थे जिनकी आपको कोई आवश्यकता नहीं है।

5) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल:

>क्या-क्या कवर-19 एडिशनल कवरेज (Add-on)
आमतौर पर दूसरी  फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में 4-5 एडिशनल कवरेज मिलेगा, लेकिन COCODriveआपको 19 विकल्प देता है। ये 19 add-on कवरेज क्या-क्या हैं, आप भी जान लीजिये। एक बात याद रखिये कवरेज का फायदा तय नियम और शर्तों के मुताबिक ही मिलेगा। कोई भी कवरेज लेने से पहले उन नियमों और शर्तों के बारे में विस्तार से जरूर जानकारी ले लें। ऐसे नहीं करने पर क्लेम के समय दिक्कत हो सकती है।   

A- कार से संबंधित जरूरतों के लिए कवर-
11)  Zero Dep ( जीरो डेप्रिसिएशन कवर)
पुरानी पड़ने के साथ-साथ कार की वैल्यू घटती जाती है। इंश्योरेंस की दुनिया में इसे डेप्रिसिएशन कहा जाता है। लेकिन अगर आप जीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी लेते हैं तो आपकी कार की वैल्यू तय करने में डेप्रिसिएशन को शामिल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि  अगर किसी हादसे या  अन्य वजह से आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है या फिर किसी पार्टस को बदलते हैं तो आपके दावे की पूरी रकम का भुगतान किया जाएगा, डेप्रिसिएशन केनाम पर आपके दावे में से कुछ भी रकम कम नहीं किया जाएगा। 

2-पुरानी कार के बदले नई कार-आपकी कार चोरी हो जाए या फिर क्षतिग्रस्त हो जाए, तो इस कवरेज को लेने पर अगर आप पुरानी के बदले नई कार लेते हैं तो दोनों कारों की कीमत का जो अंतर है, उसकीभरपाई की जाएगी।  हालांकि निर्धारित नियम और शर्तों के मुताबिक ही ये भरपाई की जाएगी। 
3-  3) कंस्यूमएबल एक्सपेंसेस  (Consumable Expenses)-
उपभोग्य खर्च- स्क्रू, इंजिन ऑयल, नट्स और बोल्ट, फ्यूल फिल्टर,लूब्रिकेंट्स और ग्रीज आदि के रिप्लेसमेंट पर होने वाले खर्च की भरपाई की जाएगी। हालांकि इसमें ईंधन यानी फ्यूल शामिल नहीं है।
4)इंजन के लिए कवर (इंजन प्रोटेक्टर)
5)चाबी और ताला के बदलने पर कवर (की और लॉक रिप्लेसमेंट)
6)टायर के बदलने पर कवर (टायर रिप्लेसमेंट)

B- व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित जरूरत के लिए कवर (पर्सनल प्रोटेक्शन जरूरतों के लिए कवर)

7)ईएमआई प्रोटेक्टर(EMI Protector)- जो लोग लोन पर कार लेते हैं, उनके लिए फायदेमंद।
8)आउटस्टैंडिग लोन प्रोटेक्टर(Outstanding Loan Protector)-जो लोग लोन लेते हैं उनके लिए लाभदायक।
9)एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन (Accidental Hospitalisation)- इंश्योर्ड कार से दुर्घटना होने के बाद अस्पताल में चलने वाले इलाज पर हुए खर्च की भरपाई की जाती है।
10)एन्हैंस्ड ओनर पर्सनल एक्सीडेंट (Enhanced  Owner PA(Personal Accident)- दुर्घटना में कार के मालिक के स्थायी विकलांग या मृत्यु होने पर मुआवजा मिलेगा।
11)एन्हैंस्ड ऑक्यपन्ट पर्सनल एक्सीडेंट(Enhanced Occupant PA)-दुर्घटना में कार के मालिक की अनुमति से कार में सफर करने वाले की स्थायी विकलांगता या मौत होने पर मुआवजे का प्रावधान।
12)एन्हैंस्ड पेड ड्राइवर पर्सनल एक्सीडेंट (Enhanced Paid Driver PA)-दुर्घटना में पेड ड्राइवर की स्थायी विकलांगता या मौत होने पर मुआवजेका प्रावधान। 
13) हॉस्पी कैश (Hospi Cash)-कार के मालिक, मालिक के साथ उनकी अनुमति से सफर करने वाला कोई शख्स या फिर पेड ड्राइवर दुर्घटना से घायल हो जता है, तो उसके इलाज पर आने वाले खर्च की भरपाई की जाएगी। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं। 
14)रोजाना परिवहन भत्ता (डेली कन्वेअन्स अलाउंस)- आपकी इंश्योर्ड कार की मरम्मत चल रही हो, तो उस दौरान आपके आने-जाने पर होने वाले खर्च की भरपाई का प्रावधान। हालांकि, इसके भी कुछ नियम और शर्तें हैं।
15)व्यक्तिगत सामान कवरपर्सनल बिलांगइंग प्रोटेक्टर) - दुर्घटना के समय आपके व्यक्तिगत सामानों की क्षति या फिर कार का शीशा तोड़कर आपके व्यक्तिगत सामान की चोरी से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई का प्रावधान। हालांकि, तय नियम और शर्तों के तहत ही मुआवजा मिलेगा।
16)आपात स्थिति में परिवहन और होटल में ठहरना (इमर्जन्सी ट्रांसपोर्ट और होटल स्टे)-
दुर्घटना होने या फिर कार के खराब होने से आपको दूसरी कार से आना जाना पड़ता है या फिर
किसी होटल में ठहरना पड़ जाता है तो ऐसे में होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई करने
की सुविधा। लेकिन यहां भी तय नियम और शर्तें लागू।
17)सड़क पर चलते समय क्षति होने पर सहायता (रोड साइड असिस्टन्स)-

C- नो क्लेम बोनस से जुड़ी जरूरतों के लिए क्लेम (प्रोटेक्टिंग एनसीबी (नो क्लेम बोनस) नीड्स
18)एनसीबी सिक्युर (NCB Secure)-
19)एनसीबी प्रोटेक्टर-रिपेयर ऑफ नॉन-मेटैलिक पार्ट्स (NCB Protector-Repair of Non-Metallic Parts)

>खुद से कैसे खरीदें:
इतना सबकुछ जानने के बाद अब सोच रहे होंगे कि COCODriveको खुद से कैसे खरीदें। तो इसकी पूरी प्रक्रिया mainआसानी से आपको बता रहा हूं। इसके लिए सबसे पहले COCO by DHFL जनरल इंश्योरेंस की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट का पता है www.dhflinsurance.com। होम पेज पर आपको मोटर, हेल्थ, ट्रैवेल और होम का विकल्प दिखेगा। आपको मोटर वाले विकल्प में दिए गए बाय नाउ (Buy Now) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। मांगी गई जानकारी सही-सही भरे। आपकी दी गई जानकारी के हिसाब से प्रीमियम भी बताया जाएगा...आपको अगर पॉलिसी पसंद आए तो खरीदना है।
वैसे आप एजेंट के जरिये या फिर पॉलिसीबाजार डॉट कॉम जैसे वेब एग्रीगेटर के जरिये भी COCODriveको खरीद सकते हैं,लेकिन अगर आप खुद कंपनी की वेबसाइट से खरीदेंगे,तो आपको काफी सस्ता पड़ेगा।

COCODriveकी इतनी सारी खूबियों के बारे में आपने पढ़ा, तो फिर सोच क्या रहे हैं।


#CareMoreHaveMore #COCODrive @dhflgi ‪@Vijay_Sinha1963 @pacharyya9999 @MrSarcastobeat #DHFLGI #Insurance #IRDA #Car #MotorInsurance #कोको #कोकोड्राइव


Rajanish Kant
सोना खरीदते समय अब नहीं खाएंगे धोखा! अगर ये मोबाइल नंबर है आपके पास

सोना खरीदते समय अब नहीं खाएंगे धोखा! अगर ये मोबाइल नंबर है आपके पास

Rajanish Kant मंगलवार, 13 नवंबर 2018
वृहद आंकड़ों, वैश्विक कारकों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

तिमाही नतीजों का सीजन अब समाप्त हो चुका है, ऐसे में इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा, वैश्विक कारकों तथा राज्यों के चुनावों से तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। 


जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पिछले दो माह के दौरान बड़े ‘करेक्शन’ की वजह से हम लघु अवधि में बाजार में कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं। इस सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पाद (आईआईपी) के आंकड़े प्रमुख घटनाक्रम रहेंगे।’’ 


औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे जबकि थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े बुधवार को आएंगे।


सैमको सिक्योरिटीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘तिमाही नतीजों का सीजन अब समाप्त हो गया है। इससे बाजार में कुछ उत्साह था। अब बाजार की दिशा घरेलू मुद्दों विशेषरूप से राज्यों के चुनावों पर निर्भर करेगी।’’ 


विधानसभा चुनावों की शुरुआत सोमवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के साथ हो रही है। सभी पांच राज्यों मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में मतदान सात दिसंबर तक संपन्न हो जाएगा। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।


विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा रुपये के रुख पर भी बाजार के भागीदारों की निगाह रहेगी। 


बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146.9 अंक की बढ़त के साथ 35,158.55 अंक पर पहुंच गया। 


(सौ. भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant रविवार, 11 नवंबर 2018