Results for "Mutual Fund"
म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए खुशखबरी, इक्विटी स्कीम में T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू होगा


अगर आपका पैसा म्युचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में लगा है या इक्विटी स्कीम में पैसा लगाने जा रहा हैं, तो आपको लिए अच्छी खबर है। इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम को 1 फरवरी से रिडीम करने यानी बेचने पर मिले पैसे आपके बचत खाते में तीसरे दिन ही आ जाएगा, अभी तक ऐसा करने पर पैसा बचत खाते में चौथे दिन आता है।  मतलब अगर सोमवार को आपने रिडीम किया तो बुधवार को उसके पैसे आपके बचत खाता में आ जाएगा, जबकि अभी तक यह पैसा गुरुवार को आता है। इसी तरह इक्विटी म्युचुअल स्कीम में पैसा लगाने पर अब तीसरे दिन ही स्कीम आपके खाते में आ जाएगी। 

दरअसल, 1 फरवरी से इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम में रिडीम करने पर T+2 (Trade+2) सेटलमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है, जबकि अभी  T+3 (Trade+3) सेटलमेंट सिस्टम लागू है। 27 जनवरी 2023 से सभी लिस्टेड शेयरों में T+1 (Trade+1) सेटलमेंट सिस्टम लागू होने का फायदा इक्विटी म्युचुअल फंड निवेशकों को देने के इरादे से यह नियम लागू किया जा रहा है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शनिवार, 28 जनवरी 2023
Gold ETF: फायदा, निवेश का तरीका


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 24 जनवरी 2023
म्युचुअल फंड से डेढ़ लाख तक इनकम टैक्स बचायें; Save up to Rs 1.5 lakh Income Tax From Mutual Fund.

 म्युचुअल फंड से डेढ़ लाख तक इनकम टैक्स बचायें

Save up to Rs 1.5 lakh Income Tax From Mutual Fund.


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 17 जनवरी 2023
म्युचुअल फंड की ये 6 स्कीम बंद हो गई, अब क्या करें इसके निवेशक

म्युचुअल फंड की ये 6 स्कीम बंद हो गई, अब क्या करें इसके निवेशक

Rajanish Kant शनिवार, 25 अप्रैल 2020
2019 में म्युचुअल फंड के 68 लाख नए अकाउंट (फोलियो) खुले
म्युचुअल फंड में निवेश से जुड़े रिस्क, रिटर्न को लेकर निवशक अब लगता है जागरूक हो रहे हैं। 2019 में म्युचुअल फंड में निवेश के लिए खुले 68 लाख नए अकाउंट तो कम से कम इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। 

मार्केट रेगुलेटर सेबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में म्युचुअल फंड के 68 लाख नए अकाउंट खुले हैं और इस तरह से म्युचुअल फंड के कुल अकाउंट की संख्या बढ़कर 8.71 करोड़ पर पहुंच गई है। 2018 में फोलियो की कुल संख्या 8.03 करोड़ थी। हालांकि, एक निवेशक म्युचुअल फंड के एक से अधिक अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिस तरह से बैंक से लेन-देन के लिए सेविंग्स अकाउंट खुलवाना पड़ता है उसी तरह म्युचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए म्युचुअल फंड खाता खुलवाना पड़ता है, जिसे फोलियो कहा जाता है। 

अगर 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 में फोलियो की संख्या में ग्रोथ की बात करें, तो उसमें कमी आई है। 2019 में 68 लाख नए फोलियो की तुलना में 2018 में 1.38 करोड़, 2017 में 1.36 करोड़, 2016 में 70 लाख और 2015 में 56 लाख नए फोलियो जुड़े थे। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 22 जनवरी 2020
निवेशकों को जुलाई-सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड खूब भाया-रिपोर्ट
निवेशकों ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इक्विटी म्युचुअल फंड में करीब 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया, जो कि पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्निंगस्टार रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। जानकारों के मुताबिक,  एफपीआई पर सरचार्ज को वापस लेने, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और सरकार द्वारा और अधिक आर्थिक सुधार की उम्मीद में निवेशकों ने इक्विटी म्युचुअल फंड में जमकर पैसे लगाएं। 

सितंबर के आखिर तक इक्विटी म्युचुअल फंड का कुल एसेट बेस 7.24 ट्रिलियन रुपए पर जा पहुंचा, जो कि जून के आखिर तक 7.23 ट्रिलियन रुपए था। 

मॉर्निंग स्टार रिपोर्ट के अनुसार, जून तिमाही में इक्विटी म्युचुअल में 17,680 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था, जबकि सितंबर तिमाही में ये बढ़कर 23,874 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा। इसमें से 25 प्रतिशत यानी 6000 करोड़ रुपए लार्ज कैप कैटेगरी के 100 टॉप शेयरों में निवेश किया गया। 

अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 के दौरान इक्विटी म्युचुअल फंड में औसतन 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ था। उसके बाद इक्विटी म्युचुअल फंड के निवेश में कमी आई। मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में इक्विटी म्युचुअल फंड में 17,876 करोड़ रुपए का ही निवेश हुआ। अगली तिमाही में भी यही रुझान जारी रहा। जून 2019 को समाप्त तिमाही में इक्विटी म्युचुअल फंड में 17,680 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। 

हालांकि, सितंबर 2019 में समाप्त तिमाही ने इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेशकों को लुभाने में कामयाब रही। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 28 नवंबर 2019
म्युचुअल फंड में अक्टूबर में 6 लाख से ज्यादा नए अकाउंट (फोलियो) खुले
सितंबर के अंत तक 44 फंड हाउस के साथ कुल 85,626,244 म्युचुअल फंड अकाउंट यानी फोलियो रजिस्टर्ड थे जिसकी संख्या अक्टूबर में बढ़कर 86,256, 880 हो गई यानी कुल 6,30,000 फोलियो की बढ़ोत्तरी हुई। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एएमएफआई की ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। 

जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी का फायदा म्युचुअल फंड को भी हुआ है। अक्टूबर में बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। म्युचुअल फंड स्कीम में जब कोई नया निवेश करता है तो उसे एक नंबर दिया जाता है जिसे तकनीकी भाषा में फोलियो कहा जाता है। किसी भी निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो हो सकता है। 

एएमएफआई के मुताबिक, सितंबर में 3,45,000 नए फोलियो जुड़े थे, जबकि अगस्त में 4,80,000 और जुलाई में 10 लाख से ज्यादा नए फोलियो जुड़े। फोलियो की संख्या बढ़ने के संबंध में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि ऐसा लगता है कि निवेशक म्युचुअल फंड से जुड़े बाजार जोखिमों को समझ रहे हैं। 

इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ईएलएसएस) से जुड़े फोलियो की संख्या सितंबर के 61.8 मिलियन के मुकाबले 3,00,000 बढ़कर 62.1 मिलियन पर पहुंच गई। अक्टूबर में डेट स्कीम से जुड़े फोलियो की संख्या मासिक आधार पर 1,05,000 बढ़कर 6.87 मिलियन पर पहुंच गई। डेट स्कीम में फोलियो की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिहाज से लिक्विड फंड पहले पायदान पर रहा। दूसरे पायदान पर लो ड्यूरेशन फंड रहा। लिक्विड फंड से 1.7 मिलियन फोलियो जुड़े हैं जबकि लो ड्यूरेशन फंड से 9,36,000 फोलियो। 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 19 नवंबर 2019