2019 में म्युचुअल फंड के 68 लाख नए अकाउंट (फोलियो) खुले

म्युचुअल फंड में निवेश से जुड़े रिस्क, रिटर्न को लेकर निवशक अब लगता है जागरूक हो रहे हैं। 2019 में म्युचुअल फंड में निवेश के लिए खुले 68 लाख नए अकाउंट तो कम से कम इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। 

मार्केट रेगुलेटर सेबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में म्युचुअल फंड के 68 लाख नए अकाउंट खुले हैं और इस तरह से म्युचुअल फंड के कुल अकाउंट की संख्या बढ़कर 8.71 करोड़ पर पहुंच गई है। 2018 में फोलियो की कुल संख्या 8.03 करोड़ थी। हालांकि, एक निवेशक म्युचुअल फंड के एक से अधिक अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिस तरह से बैंक से लेन-देन के लिए सेविंग्स अकाउंट खुलवाना पड़ता है उसी तरह म्युचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए म्युचुअल फंड खाता खुलवाना पड़ता है, जिसे फोलियो कहा जाता है। 

अगर 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 में फोलियो की संख्या में ग्रोथ की बात करें, तो उसमें कमी आई है। 2019 में 68 लाख नए फोलियो की तुलना में 2018 में 1.38 करोड़, 2017 में 1.36 करोड़, 2016 में 70 लाख और 2015 में 56 लाख नए फोलियो जुड़े थे। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं