निवेशकों को जुलाई-सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड खूब भाया-रिपोर्ट

निवेशकों ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इक्विटी म्युचुअल फंड में करीब 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया, जो कि पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्निंगस्टार रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। जानकारों के मुताबिक,  एफपीआई पर सरचार्ज को वापस लेने, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और सरकार द्वारा और अधिक आर्थिक सुधार की उम्मीद में निवेशकों ने इक्विटी म्युचुअल फंड में जमकर पैसे लगाएं। 

सितंबर के आखिर तक इक्विटी म्युचुअल फंड का कुल एसेट बेस 7.24 ट्रिलियन रुपए पर जा पहुंचा, जो कि जून के आखिर तक 7.23 ट्रिलियन रुपए था। 

मॉर्निंग स्टार रिपोर्ट के अनुसार, जून तिमाही में इक्विटी म्युचुअल में 17,680 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था, जबकि सितंबर तिमाही में ये बढ़कर 23,874 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा। इसमें से 25 प्रतिशत यानी 6000 करोड़ रुपए लार्ज कैप कैटेगरी के 100 टॉप शेयरों में निवेश किया गया। 

अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 के दौरान इक्विटी म्युचुअल फंड में औसतन 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ था। उसके बाद इक्विटी म्युचुअल फंड के निवेश में कमी आई। मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में इक्विटी म्युचुअल फंड में 17,876 करोड़ रुपए का ही निवेश हुआ। अगली तिमाही में भी यही रुझान जारी रहा। जून 2019 को समाप्त तिमाही में इक्विटी म्युचुअल फंड में 17,680 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। 

हालांकि, सितंबर 2019 में समाप्त तिमाही ने इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेशकों को लुभाने में कामयाब रही। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं