आपने पाई-पाई
जोड़कर अपनी मनपसंदीदा कार खरीदी है। इसके लिए थोड़ा-बहुत आपको लोन भी लेना पड़ा।
जाहिर है, आपको इसके लिए
ईएमआई चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आपका शौक है वीकेंड पर अपनी कार से चुनिंदा दोस्तों या
परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर सैर करने का। अपनी कार को आप खुद भी ड्राइव कर
सकते हैं, लेकिन वीकेंड पर
ड्राइवर रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने कार के लिए एक फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी
की तलाश कर रहे हैं, तो DHFL जनरल इंश्योरेंस
(www.dhflinsurance.com) की COCO (#COCODrive
#CareMoreHaveMore) एक बेहतर विकल्प
साबित हो सकती है। यह एक अनोखी फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी है जो ना सिर्फ आपको प्रोटेक्ट करती है, बल्कि
पूरी तरह से customizable भी है।
>COCODriveखरीदने की 5 वजह:
अब आप सवाल
करेंगे कि COCODrive ही क्यों, इसी कैटेगरी में कोई दूसरी पॉलिसी क्यों नहीं। तो, इसकी हम 5 वजह आपको बता
रहे हैं।
1) सबसे अधिक
अतिरिक्त कवरेज देने वाली पॉलिसी:इस पॉलिसी को लेने पर
आपको 19 अतिरिक्त
add-ons के कवरेज की सहुलियत मिलेगी। वहीं अगर दूसरी मौजूदा पॉलिसी की बात करेंतो
आपको महज 4-5 अतिरिक्त add-on कवरेज ही मिल पाएगा। ऐसा कहना है DHFL जनरल इंश्योरेंस
के एमडी और सीईओ विजय सिन्हा का।
2) एक ही जगह पर पॉलिसी के बारे में पूरी
जानकारी के साथ खुद से खरीदने की सुविधा देने वाली देश की पहली पॉलिसी- कितनी दिक्कत होती है किसी पॉलिसी के बारे में यहां वहां से टुकड़े-टुकड़े में
जानकारी जुटाने और फिर उसे खरीदने में। पहले जानकारी जुटाई, फिर पॉलिसी
खरीदने के लिए किसी एजेंट या डिस्ट्रिब्यूटर से पता कीजिए,
उसके बाद पॉलिसी मिल
पाएगी। COCODrive में आपको सबकुछ सिर्फ www.dhflinsurance.com पर क्लिक करते ही मिल जाएगा। जानकारी लेनी हो
या पॉलिसी खरीदना हो, बस एक क्लिक करना है आपको।
3) सबसे अधिक व्यक्तिगत दुर्घटना कवर देने वाली
पॉलिसी-
विजय सिन्हा ने बताया कि फिलहाल बाजार में अधिकतम 15लाख रुपए
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर देने वाली पॉलिसीमिलेगी, लेकिन COCODriveमें आप 35 लाख रुपए तक का कवर ले सकते हैं।
4) कंपनी के हिसाब से नहीं बिल्कुल अपनी जरूरत
के हिसाब से पॉलिसी चुनें और आसानी से खुद ही खरीदें- अगर अभी आपको पॉलिसी लेनी होती है तो क्या करते हैं। एजेंट
ने आपको किसी पॉलिसी के बारे में बताया,आपको पॉलिसी अच्छी लगी,
आपने पॉलिसी लेने के लिए
हां कर दिया, एजेंट ने आपसे संबंधित फॉर्म पर हस्ताक्षर ले लिया, साथ ही आपसे आपके हस्ताक्षर वाला खाली चेक, आपके आधार, आपके पैन कार्ड
की फोटोकॉपीले ली। कुछ दिन के बाद पता चला कि वो पॉलिसी आपकी जरूरत के हिसाब से
नहीं है। लेकिन, COCODrive में पहले अपनी जरूरत खुद
तय कीजिये, और फिर खुद ही खरीदने का ऑर्डर भी दे दीजिए, कहीं से भी, कहीं भी। COCODrive के 19 add-on कवर्स में से
आप सिर्फ उन कवर्स को ही चुन सकते हैं जिनकी आपको जरूरत है और आपको सिर्फ उन add-on
कवर्स का ही भुगतान करना है। अब वो दिन गए जब आपको एक पहले से बनाई bundled पॉलिसी
खरीदनी पड़ती थी जिसमें ऐसे भी add-ons होते थे जिनकी आपको कोई आवश्यकता नहीं है।
5) कृत्रिम
बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)
का इस्तेमाल:
>क्या-क्या कवर-19 एडिशनल कवरेज (Add-on)
आमतौर पर
दूसरी फोर व्हीलर कॉम्प्रीहेंसिव
इंश्योरेंस पॉलिसी में 4-5 एडिशनल कवरेज मिलेगा, लेकिन COCODriveआपको 19 विकल्प देता है। ये 19
add-on कवरेज क्या-क्या हैं, आप भी जान
लीजिये। एक बात याद रखिये कवरेज का फायदा तय नियम और शर्तों के मुताबिक ही मिलेगा।
कोई भी कवरेज लेने से पहले उन नियमों और शर्तों के बारे में विस्तार से जरूर
जानकारी ले लें। ऐसे नहीं करने पर क्लेम के समय दिक्कत हो सकती है।
A- कार से संबंधित
जरूरतों के लिए कवर-
11) Zero Dep ( जीरो डेप्रिसिएशन कवर)
पुरानी पड़ने के
साथ-साथ कार की वैल्यू घटती जाती है। इंश्योरेंस की दुनिया में इसे डेप्रिसिएशन
कहा जाता है। लेकिन अगर आप जीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी लेते हैं तो आपकी कार की
वैल्यू तय करने में डेप्रिसिएशन को शामिल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ
कि अगर किसी हादसे या अन्य वजह से आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है
या फिर किसी पार्टस को बदलते हैं तो आपके दावे की पूरी रकम का भुगतान किया जाएगा, डेप्रिसिएशन
केनाम पर आपके दावे में से कुछ भी रकम कम नहीं किया जाएगा।
2-पुरानी कार के
बदले नई कार-आपकी कार चोरी हो जाए या फिर क्षतिग्रस्त हो जाए, तो इस कवरेज को
लेने पर अगर आप पुरानी के बदले नई कार लेते हैं तो दोनों कारों की कीमत का जो अंतर
है, उसकीभरपाई की
जाएगी। हालांकि निर्धारित नियम और शर्तों
के मुताबिक ही ये भरपाई की जाएगी।
3- 3) कंस्यूमएबल
एक्सपेंसेस (Consumable
Expenses)-
उपभोग्य खर्च-
स्क्रू, इंजिन ऑयल, नट्स और बोल्ट, फ्यूल फिल्टर,लूब्रिकेंट्स और
ग्रीज आदि के रिप्लेसमेंट पर होने वाले खर्च की भरपाई की जाएगी। हालांकि इसमें
ईंधन यानी फ्यूल शामिल नहीं है।
4)इंजन के लिए कवर (इंजन प्रोटेक्टर)
5)चाबी और ताला के बदलने पर कवर (की और लॉक रिप्लेसमेंट)
6)टायर के बदलने पर कवर (टायर रिप्लेसमेंट)
B- व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित जरूरत के लिए कवर (पर्सनल
प्रोटेक्शन जरूरतों के लिए कवर)
7)ईएमआई प्रोटेक्टर(EMI
Protector)- जो लोग लोन पर
कार लेते हैं, उनके लिए फायदेमंद।
8)आउटस्टैंडिग लोन प्रोटेक्टर(Outstanding
Loan Protector)-जो लोग लोन लेते हैं उनके लिए लाभदायक।
9)एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन (Accidental
Hospitalisation)-
इंश्योर्ड कार से
दुर्घटना होने के बाद अस्पताल में चलने वाले इलाज पर हुए खर्च की भरपाई की जाती
है।
10)एन्हैंस्ड ओनर पर्सनल एक्सीडेंट (Enhanced Owner PA(Personal Accident)- दुर्घटना में कार
के मालिक के स्थायी विकलांग या मृत्यु होने पर मुआवजा मिलेगा।
11)एन्हैंस्ड ऑक्यपन्ट पर्सनल एक्सीडेंट(Enhanced Occupant PA)-दुर्घटना में कार के मालिक की अनुमति से कार में सफर करने
वाले की स्थायी विकलांगता या मौत होने पर मुआवजे का प्रावधान।
12)एन्हैंस्ड पेड ड्राइवर पर्सनल एक्सीडेंट (Enhanced Paid Driver PA)-दुर्घटना में पेड
ड्राइवर की स्थायी विकलांगता या मौत होने पर मुआवजेका प्रावधान।
13) हॉस्पी कैश (Hospi Cash)-कार के मालिक, मालिक के साथ उनकी अनुमति से सफर करने वाला कोई
शख्स या फिर पेड ड्राइवर दुर्घटना से घायल हो जता है, तो उसके इलाज पर आने वाले खर्च की भरपाई की
जाएगी। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं।
14)रोजाना परिवहन भत्ता (डेली कन्वेअन्स अलाउंस)- आपकी इंश्योर्ड कार की मरम्मत
चल रही हो, तो उस दौरान आपके आने-जाने पर होने वाले खर्च की भरपाई का प्रावधान। हालांकि, इसके भी कुछ नियम
और शर्तें हैं।
15)व्यक्तिगत सामान कवरपर्सनल बिलांगइंग प्रोटेक्टर) - दुर्घटना के समय आपके
व्यक्तिगत सामानों की क्षति या फिर कार का शीशा तोड़कर आपके व्यक्तिगत सामान की
चोरी से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई का प्रावधान। हालांकि, तय नियम और
शर्तों के तहत ही मुआवजा मिलेगा।
16)आपात स्थिति में परिवहन और होटल में ठहरना (इमर्जन्सी ट्रांसपोर्ट और होटल
स्टे)-
दुर्घटना होने या
फिर कार के खराब होने से आपको दूसरी कार से आना जाना पड़ता है या फिर
किसी होटल में
ठहरना पड़ जाता है तो ऐसे में होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई करने
की सुविधा। लेकिन
यहां भी तय नियम और शर्तें लागू।
17)सड़क पर चलते समय क्षति होने पर सहायता (रोड साइड असिस्टन्स)-
C- नो क्लेम बोनस से जुड़ी जरूरतों के लिए क्लेम (प्रोटेक्टिंग
एनसीबी (नो क्लेम बोनस) नीड्स
18)एनसीबी सिक्युर (NCB Secure)-
19)एनसीबी प्रोटेक्टर-रिपेयर ऑफ नॉन-मेटैलिक
पार्ट्स (NCB Protector-Repair of Non-Metallic Parts)
>खुद से कैसे खरीदें:
इतना सबकुछ जानने
के बाद अब सोच रहे होंगे कि COCODriveको खुद से कैसे खरीदें। तो इसकी पूरी प्रक्रिया
mainआसानी से आपको बता रहा हूं। इसके लिए सबसे पहले COCO by DHFL जनरल इंश्योरेंस
की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट का पता है www.dhflinsurance.com। होम पेज पर आपको मोटर, हेल्थ, ट्रैवेल और होम
का विकल्प दिखेगा। आपको मोटर वाले विकल्प में दिए गए बाय नाउ (Buy Now) ऑप्शन पर क्लिक
करना है।
उसके बाद आपसे
कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। मांगी गई जानकारी सही-सही भरे। आपकी दी गई जानकारी
के हिसाब से प्रीमियम भी बताया जाएगा...आपको अगर पॉलिसी पसंद आए तो खरीदना है।
वैसे आप एजेंट के
जरिये या फिर पॉलिसीबाजार डॉट कॉम जैसे वेब एग्रीगेटर के जरिये भी COCODriveको खरीद सकते हैं,लेकिन अगर आप खुद
कंपनी की वेबसाइट से खरीदेंगे,तो आपको काफी सस्ता पड़ेगा।
COCODriveकी इतनी सारी खूबियों के बारे में आपने पढ़ा, तो फिर सोच क्या
रहे हैं।
#CareMoreHaveMore #COCODrive @dhflgi @Vijay_Sinha1963 @pacharyya9999 @MrSarcastobeat #DHFLGI #Insurance #IRDA #Car #MotorInsurance #कोको #कोकोड्राइव