Results for "FOMC"
Federal Reserve की बैठक आज से, Federal Funds Rate (ब्याज) 0.25% बढ़ने की संभावना, बैठक पर दुनिया भर की नजर


अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आज से ब्याज दर (federal funds rate) पर दो दिनों की बैठक कर रहा है। बैठक पर लिए गए फैसले की घोषणा कल की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में ब्याज दर में  0.25% की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे पहले, 21-22 मार्च को हुई बैठक के दौरान ब्याज दर में 0.25% का इजाफा करते हुए इसे 4.75% से 5%  कर दिया था। 

बैठक पर दुनिया भर के केंद्रीय बैंक,  शेयर बाजार, सोने के बाजार और करंसी बाजार की नजर है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 2 मई 2023
RBI MPC Meeting: आज से RBI की ब्याज दर पर बैठक, EMI और बढ़ सकती है, FD निवेशकों को लाभ मुमकिन

देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी की आज से ब्याज दर पर बैठक शुरू हो रही है। कमिटी 8 फरवरी को ब्याज दर पर फैसला सुनाएगा। जानकारों का मानना है कि आरबीआई ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो लोन और महंगे हो सकते हैं और एफडी करने वालों को फायदा हो सकता है। 



पिछले हफ्ते ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व प्रमुख दर में चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। 

>RBI की मौजूदा प्रमुख दर: 

नीति रिपो दर: 6.25%
स्थायी जमा सुविधा दर: 6.00%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर: 6.50%
बैंक दर: 6.50%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर: 3.35%
सीआरआर: 4.50%
एसएलआर: 18.00%

आधार दर: 8.65% - 9.40%

एमसीएलआर (ओवरनाइट): 7.30% - 8.40%

बचत जमा दर: 2.70% - 3.00%

सावधि जमा दर > 1 वर्ष: 6.00% - 7.25%


(
'बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


 

Rajanish Kant सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
FOMC Meeting: अमेरिका के Federal Reserve ने फिर बढ़ाया ब्याज, भारत पर 4 बड़े संभावित असर


अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक हुई दो दिवसीय बैठकों में प्रमुख दरों में उम्मीद के मुताबिक 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। फेडरल रिजर्व के प्रमुख दरों की बढ़ोतरी के फैसले के बाद फेडरल फंड रेट 4.50-4.75 प्रतिशत के दायरे में आ गया है।

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन ने इस फैसले के बाद कहा कि बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख दरों में इजाफा किया गया है। उनका कहना है कि महंगाई दर को 2 प्रतिशत से नीचे रखना फेडरल रिजर्व का मकसद है। इससे पहले दिसंबर में प्रमुख दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाया गया था। 

इसी बीच अमेरिकी की इकोनॉमी की विकास दर काफी धीमी हुई है। वास्तविक जीडीपी 1 प्रतिशत के नीचे आ गई है। यह भी माना जा रहा है कि ब्याज दर बढ़ने से लगातार होम लोन महंगे हो रहे हैं, जिससे हाउसिंग सेक्टर कमजोर हो रहा है। 

फेडरल रिजर्व ने हालांकि ये भी माना है कि मौद्रिक पॉलिसी को सख्त करने के बाद भी रोजगार का बाजार गुलजार है और बेरोजगारी की दर 50 साल के निचले स्तर पर है। महंगाई अभी भी फेडरल रिजर्व के लंबी अवधि के लक्ष्य 2 प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है। पिछले साल पीसीई Personal consumption expenditures (PCE) 5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 

फेडरल रिजर्व के स्टेटबैंक को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



 >फेडरल रिजर्व के फैसले का असर: 

1- भारतीय शेयर बाजार में गिरावट मुमकिन

2- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में और कमजोरी मुमकिन

3- आरबीआई द्वारा अगली बैठक में प्रमुख दरों में बढ़ोतरी मुमकिन, जिससे लोन और महंगे होंगे, जबकि एफडी पर ब्याज बढ़ेगा 

4- सोने की कीमतों में गिरावट मुमकिन 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
अमेरिका में ब्याज बढ़ेगा या नहीं, फेडरल रिजर्व का फैसला आज

 

पूरी दुनिया की नजर इस वक्त अमेरिका पर है। अमेरिका में ब्याज बढ़ेगा या नहीं, और अगर बढ़ेगा तो कितना, इसका फैसला वहां का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक आज बताने वाला है। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर फैसला लेने के लिए दो दिवसीय बैठक 31 जनवरी को शुरू हुई है और आज समाप्त होगी।  माना जा रहा है कि इस बैठक में फेडरल रिजर्व चौथाई प्रतिशत से लेकर आधे प्रतिशत तक ब्याज बढ़ा सकता है। दिसंबर 2022 में हुई बैठक में फेड ने ब्याज में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। 

2023 में फेड की बैठक कब कब :

2023 FOMC Meetings

Jan/Feb 31-1

March   21-22*

May     2-3

June   13-14*

July   25-26

September 19-20*

Oct/Nov  31-1

December 12-13*

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 1 फ़रवरी 2023
Federal Reserve Meeting: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक जारी, ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान


अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक की 2023 की पहली दो दिवसीय बैठक जारी है। आज ही यह बैठक शुरू हुई है और कल इसका फैसला सबके सामने आ जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में फेडरल रिजर्व चौथाई प्रतिशत से लेकर आधे प्रतिशत तक ब्याज बढ़ा सकता है। दिसंबर 2022 में हुई बैठक में फेड ने ब्याज में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। 

2023 में फेड की बैठक कब कब :

2023 FOMC Meetings

Jan/Feb 31-1

March   21-22*

May     2-3

June   13-14*

July   25-26

September 19-20*

Oct/Nov  31-1

December 12-13*


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 31 जनवरी 2023
अमेरिका के केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने ब्याज दर 0.50% बढ़ाया, आगे भी बढ़ाने के संकेत, अमेरिकी शेयर बाजार गिरे


अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में लगातार चार बार 0.75-0.75% बढ़ोतरी के बाद दिसंबर की बैठक में ब्याज दर 0.50% बढाया। फेड की 13, 14 दिसंबर को हुई बैठक के दौरान लिए गए इस फैसले के बाद ब्याज दर बढ़कर 4.25-4.50% के दायरे में आ गई है। यह ब्याज दर 2007 के बाद सबसे ज्यादा है। इस बढ़ोतरी के बाद 2023 के अंत तक औसत ब्याज दर 5.1% पहुंचने का अनुमान है, जो कि इससे पहले के सितंबर के निवेशकों  4.6% के अनुमान से ज्यादा है। ज्यादातर जानकार अब 2024 में ही ब्याज दरों में कटौती की संभावना जता रहे हैं। 

फेड की बैठक ने बेरोजगारी दर 2023 के अंत तक 4.6% रहने का अनुमान जताया है, जो कि 2024 तक जारी रह सकती है। फिलहाल यह दर 3.7% के स्तर पर है। अमेरिका का जीडीपी ग्रोथ 2023 में 0.5% रहने का अनुमान है, जो कि इस साल सितंबर तिमाही में 1.2% दर्ज किया गया। 

फेड के स्टेटमेंट में ब्याज बढ़ाने के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा गया है कि महंगाई दर को लक्षित स्तर 2% से नीचे लाने में इससे मदद मिलेगी। 

>अमेरिकी शेयर बाजारों पर असर:

फेड के ब्याज बढ़ाते ही अमेरिकी शेयर बाजारों ने अपनी शुरुआती तेजी को गंवाना शुरू कर दिया। S&P 500 ने 0.5% से ज्यादा मुनाफा गंवाया। आपको बता दूं कि पिछली बार की ब्याज बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी शेयर बाजार इस उम्मीद में 6 % से ज्यादा बढ़े थे कि आगे की बैठक में फेड ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार को धीमी करेगा और अगले साल यानी 2023 में ब्याज दर बढ़ाना रोक देगा। लेकिन, अब माना जा रहा है कि अगले साल ब्याज दर मौजूदा 4.25-4.50% से बढ़कर 5.00% के पार जा सकती है। 

फेड ने महंगाई को काबू में करने के लिए इस साल 7 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और महंगाई को मुख्य समस्या मानते हुए आगे भी ब्याज दर में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। 

फेड के इस बैठक के बाद दुनिया भर के निवेशकों की नजर बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दर पर आज आने वाले फैसले पर नजर है। माना जा रहा है कि दोनों केंद्रीय बैंक ब्याज दर 0.50% बढ़ा सकते हैं। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 15 दिसंबर 2022
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, इस साल दो और बढ़ोतरी मुमकिन
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 12.13 अगस्त की बैठक में  प्रमुख दर को 0.25% बढ़ाकर 1.75-2.00% कर दिया। फेड के इस फैसले के बाद अमेरिका में क्रेडिट कार्ड लोन, होम लोन समेत सभी तरह के उपभोक्ता लोन महंगे हो जाएंगे। बैठक में कहा गया कि देश शानदार तरीके से आर्थिक तरक्की कर रहा है। इस साल ब्याज दर में दो और बढ़ोतरी के भी संकेत मिले। 

फेड ने अपने अनुमान में कहा है कि 2018 में अमेरिका 2.8 प्रतिशत सालाना की दर से विकास करेगा। साथ ही इस साल के अंत तक फेड का महंगाई लक्ष्य 2 प्रतिशत हासिल हो जाएगा। फेड के मुताबिक, 2019 में ब्याज में तीन बढ़ोतरी हो सकती है। 2019 में विकास दर 2.4 प्रतिशत रह सकती है। 2019 और 2020 हेडलाइन महंगाई 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

इस साल फेड ने अब तक दो बार ब्याज दर में इजाफा कर चुका है। मार्च की बैठक में उसने ब्याज दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 1.25-1.50 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि जनवरी और मई की बैठक में ब्याज दर स्थिर रखा था। 2018 में चार बढ़ोतरी तय की गई थी जिसमें से दो बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि दो और बढ़ोतरी का इंतजार है।   

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में जून 2018 में 7वीं, मार्च 2018 में 6ठी और दिसंबर 2017 में 5वीं बढ़ोतरी थी। इससे पहले  दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर  0.25-0.50% और मार्च 2017 में इसमें चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 0.75-1 प्रतिशत, जून 2017 की बैठक में इसमें 0.25 प्रतिशत और फिर दिसंबर 2017 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी  करते हुए 1.25-1.5 प्रतिशत कर दिया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की  गई थी।  

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 1,2 मई की बैठक में  प्रमुख दर को 1.5-1.75% पर स्थिर रखा, जून बैठक में बढ़ सकता है ब्याज
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant गुरुवार, 14 जून 2018