Results for "USA"
Fed Meeting: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर जस का तस रखा, बढ़ती महंगाई दर अभी भी चिंता

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्वफेडरल रिजर्व ने 11 और 12 जून को हुई बैठक के बाद ब्याज दर को 5.25-5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।  लगातार सातवीं बार ब्याज दर स्थिर रखा गया है|बैठक के बाद फेडरल रिजर्व ने कहा कि हालांकि अमेरिका में आर्थिक गतिविधि लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी दर कम है, लोगों को खूब नौकरियां मिल रही हैं, महंगाई दर में भी कमी आई है। फेड ने आगे कहा कि वह अभी भी महंगाई दर और रोजगार के मौके का लक्ष्य हासिल करने का इंतजार कर रहा है। 

फेड ने पिछले साल जुलाई तक लगातार 11 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी और उसके बाद से ब्याज दर स्थिर रखा जा रहा है। लोग ब्याज दर में कटौती का इंतजार कर रहे हैं।  


आपको बता दूं कि फेडरल रिजर्व ने महंगाई दर को 2 प्रतिशत के दायरे में रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पा रही है। फेडरल रिजर्व मानें तो ब्याज दर में कटौती का पूरा दारोमदार लक्षित महंगाई दर पर है। 


बैठक के बाद क्या कहा फेडरल रिजर्व ने - 

हाल के संकेतक बताते हैं कि आर्थिक गतिविधि का ठोस गति से विस्तार जारी है। नौकरी की प्राप्ति मजबूत बनी हुई है, और बेरोजगारी दर कम बनी हुई है। पिछले वर्ष मुद्रास्फीति कम हुई है लेकिन ऊंची बनी हुई है। हाल के महीनों में, समिति के 2 प्रतिशत मुद्रास्फीति लक्ष्य की दिशा में मामूली प्रगति हुई है। समिति लंबी अवधि में 2 प्रतिशत की दर से अधिकतम रोजगार और मुद्रास्फीति हासिल करना चाहती है। समिति का मानना ​​है कि पिछले वर्ष के दौरान इसके रोजगार और मुद्रास्फीति लक्ष्यों को प्राप्त करने के जोखिम बेहतर संतुलन की ओर बढ़ गए हैं। आर्थिक दृष्टिकोण अनिश्चित है, और समिति मुद्रास्फीति जोखिमों के प्रति अत्यधिक चौकस बनी हुई है। 

अपने लक्ष्यों के समर्थन में, समिति ने संघीय निधि दर के लिए लक्ष्य सीमा को 5-1/4 से 5-1/2 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया। संघीय निधि दर के लिए लक्ष्य सीमा में किसी भी समायोजन पर विचार करते समय, समिति आने वाले डेटा, उभरते दृष्टिकोण और जोखिमों के संतुलन का सावधानीपूर्वक आकलन करेगी। समिति को यह उम्मीद नहीं है कि लक्ष्य सीमा को कम करना तब तक उचित होगा जब तक कि उसे यह विश्वास न हो जाए कि मुद्रास्फीति लगातार 2 प्रतिशत की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा, समिति ट्रेजरी प्रतिभूतियों और एजेंसी ऋण और एजेंसी बंधक-समर्थित प्रतिभूतियों की अपनी हिस्सेदारी को कम करना जारी रखेगी। 

समिति मुद्रास्फीति को उसके 2 प्रतिशत लक्ष्य पर लौटाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। मौद्रिक नीति के उचित रुख का आकलन करने में, समिति आर्थिक दृष्टिकोण के लिए आने वाली जानकारी के निहितार्थ की निगरानी करना जारी रखेगी। यदि जोखिम उभरते हैं जो समिति के लक्ष्यों की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं तो समिति मौद्रिक नीति के रुख को उचित रूप से समायोजित करने के लिए तैयार होगी। समिति के आकलन में श्रम बाजार की स्थितियों, मुद्रास्फीति के दबाव और मुद्रास्फीति की उम्मीदों, और वित्तीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर रीडिंग सहित जानकारी की एक विस्तृत श्रृंखला को ध्यान में रखा जाएगा।



('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


    


Rajanish Kant गुरुवार, 13 जून 2024
अमेरिका के Federal Reserve ने ब्याज दर जस का तस रखा, लेकिन महंगाई को अभी भी बताया चिंताजनक

 

उम्मीद के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 13 और 14 जून की बैठक के बाद ब्याज दर को जस का तस रखा। ज्यादातर जानकार मान रहे थे कि लगभग 15 महीने के बाद फेड पहली बार 13 और 14 जून की बैठक में ब्याज दर बढ़ोतरी पर लगाम लगा सकता है और हुआ भी यही। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को 5% -5.25% के टार्गेट रेंज में पहले जितना ही रखा।  इससे पहले फेडरल रिजर्व ने लगातार 10 बढ़ोतरी की। 



इससे पहले फेडरल रिजर्व ने मई की बठक में ब्याज दर में 0.25%  का इजाफा किया था। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए 5% -5.25% कर दिया था। इससे पहले, 21-22 मार्च को हुई बैठक के दौरान ब्याज दर में 0.25% का इजाफा करते हुए इसे 4.75% -5%  कर दिया था। Federal Reserve ने कहा है कि महंगाई दर लंबे समय से अभी भी 2% के लक्ष्य के ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय बैंक ने साथ ही ये भी कहा कि महंगाई दर को 2% के लक्ष्य तक लाने का उसका संकल्प कायम है।  

फेडरल रिजर्व ने 13 और 14 जून की बैठक के बाद कहा कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली मजबूत और लचीली है। परिवारों और व्यवसायों के लिए सख्त ऋण शर्तों का आर्थिक गतिविधि, भर्ती और मुद्रास्फीति पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। इन प्रभावों की सीमा अनिश्चित बनी हुई है। समिति मुद्रास्फीति जोखिमों के प्रति अत्यधिक चौकस रहती है।

समिति दीर्घकाल में अधिकतम रोजगार और मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत की दर तक रखने का लक्ष्य दासिल करना चाहती है। इन लक्ष्यों के समर्थन में, समिति ने संघीय निधि दर के लिए लक्ष्य सीमा को 5 से 5-1/4 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया। इस बैठक में लक्ष्य सीमा स्थिर रखने से समिति को अतिरिक्त जानकारी और मौद्रिक नीति के लिए इसके प्रभावों का आकलन करने में मदद मिलती है। समय के साथ मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत तक रखने के लिए उपयुक्त अतिरिक्त नीति निर्धारण की सीमा निर्धारित करने में, समिति मौद्रिक नीति के संचयी कड़ेपन को ध्यान में रखेगी।  इसके अलावा, समिति ट्रेजरी सिक्योरिटीज और एजेंसी ऋण और एजेंसी बंधक-समर्थित प्रतिभूतियों की अपनी होल्डिंग को कम करना जारी रखेगी, जैसा कि इसकी पूर्व घोषित योजनाओं में वर्णित है। समिति मुद्रास्फीति को उसके 2 प्रतिशत के लक्ष्य तक रखने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।

मौद्रिक नीति के उचित रुख का आकलन करने में, समिति आर्थिक दृष्टिकोण के लिए आने वाली जानकारी के प्रभावों की निगरानी करना जारी रखेगी। समिति मौद्रिक नीति के रुख को उचित रूप से समायोजित करने के लिए तैयार होगी यदि ऐसे जोखिम सामने आते हैं जो समिति के लक्ष्यों की प्राप्ति में बाधा डाल सकते हैं। समिति के आकलन में जानकारी की एक विस्तृत श्रृंखला को ध्यान में रखा जाएगा, जिसमें श्रम बाजार की स्थिति, मुद्रास्फीति के दबाव और मुद्रास्फीति की उम्मीदें, और वित्तीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास शामिल हैं।

 ('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)


 

Rajanish Kant गुरुवार, 15 जून 2023
Federal Reserve (फेडरल रिजर्व) की बैठक आज से, क्या अमेरिका में ब्याज फिर से बढ़ेगा?

दुनिया भर की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की 13 और 14 जून को ब्याज दर पर होने वाली बैठक पर है। लोगों की निगाहें इस बात पर है कि क्या फेडरल रिजर्व इस बार भी ब्याज बढ़ाएगा या इस बढ़ोतरी पर रोक लगेगी। साथ ही जानकार इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व आगामी ब्याज दर बैठक, ग्रोथ, महंगाई दर, बेरोजगारी दर बगैरह के बारे में क्या संकेत देता है। 

ज्यादातर जानकार मान रहे हैं कि लगभग 15 महीने के बाद फेड पहली बार 13 और 14 जून की बैठक में ब्याज दर बढ़ोतरी पर लगाम लगा सकता है और हो सकता है कि दिसंबर तक ब्याज दर ना बढ़े। 

इससे पहले उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मई की बठक में ब्याज दर में 0.25%  का इजाफा किया था। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए 5% -5.25% कर दिया था। इससे पहले, 21-22 मार्च को हुई बैठक के दौरान ब्याज दर में 0.25% का इजाफा करते हुए इसे 4.75% -5%  कर दिया था। Federal Reserve ने कहा है कि महंगाई दर लंबे समय से अभी भी 2% के लक्ष्य के ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय बैंक ने साथ ही ये भी कहा कि महंगाई दर को 2% के लक्ष्य तक लाने का उसका संकल्प कायम है।  

 ('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)


 

Rajanish Kant मंगलवार, 13 जून 2023
क्या अमेरिका में फिर से ब्याज बढ़ने वाला है, Federal Reserve (फेडरल रिजर्व) की बैठक पर नजर

दुनिया भर की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की 13 और 14 जून को ब्याज दर पर होने वाली बैठक पर है। लोगों की निगाहें इस बात पर है कि क्या फेडरल रिजर्व इस बार भी ब्याज बढ़ाएगा या इस बढ़ोतरी पर रोक लगेगी। साथ ही जानकार इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व आगामी ब्याज दर बैठक, ग्रोथ, महंगाई दर, बेरोजगारी दर बगैरह के बारे में क्या संकेत देता है। 

ज्यादातर जानकार मान रहे हैं कि लगभग 15 महीने के बाद फेड पहली बार 13 और 14 जून की बैठक में ब्याज दर बढ़ोतरी पर लगाम लगा सकता है और हो सकता है कि दिसंबर तक ब्याज दर ना बढ़े। 

इससे पहले उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मई की बठक में ब्याज दर में 0.25%  का इजाफा किया था। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए 5% -5.25% कर दिया था। इससे पहले, 21-22 मार्च को हुई बैठक के दौरान ब्याज दर में 0.25% का इजाफा करते हुए इसे 4.75% -5%  कर दिया था। Federal Reserve ने कहा है कि महंगाई दर लंबे समय से अभी भी 2% के लक्ष्य के ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय बैंक ने साथ ही ये भी कहा कि महंगाई दर को 2% के लक्ष्य तक लाने का उसका संकल्प कायम है।  

 ('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)


Rajanish Kant सोमवार, 12 जून 2023
अमेरिका में ब्याज बढ़ेगा या नहीं, फेडरल रिजर्व का फैसला आज

 

पूरी दुनिया की नजर इस वक्त अमेरिका पर है। अमेरिका में ब्याज बढ़ेगा या नहीं, और अगर बढ़ेगा तो कितना, इसका फैसला वहां का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक आज बताने वाला है। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर फैसला लेने के लिए दो दिवसीय बैठक 31 जनवरी को शुरू हुई है और आज समाप्त होगी।  माना जा रहा है कि इस बैठक में फेडरल रिजर्व चौथाई प्रतिशत से लेकर आधे प्रतिशत तक ब्याज बढ़ा सकता है। दिसंबर 2022 में हुई बैठक में फेड ने ब्याज में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। 

2023 में फेड की बैठक कब कब :

2023 FOMC Meetings

Jan/Feb 31-1

March   21-22*

May     2-3

June   13-14*

July   25-26

September 19-20*

Oct/Nov  31-1

December 12-13*

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 1 फ़रवरी 2023
डोनाल्ड ट्रंप के वादों पर निवेशकों ने किया ऐतबार, मंगलवार को उछला अमेरिकी शेयर बाजार
अमेरिकी और ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका में निवेशक राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेशों पर दस्तखत और कानूनों एवं करों में कटौती के वादों से जोश में दिखे। शानदार खरीदारी से अमेरिकी इंडेक्स S&P 500 ऐतिहासिक ऊंचाई बनाने में कामयाब रहा। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 112.86 अंक, S&P 500 ने 14.87 अंक और नैस्डेक ने 48.01 अंकों की मजबूती दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स स्थिर बंद हुआ जबकि फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 8.62 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 49.19 अंकों की तेजी के साथ कारोबार किया। 

((डाओ जोंस सोमवार को 27 अंक गिरकर बंद, ट्रंप की नीतियों को लेकर निवेशक उलझन में
((एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 25 जनवरी 2017