अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की ऋण और जमा दरें – अगस्त 2025
अगस्त 2025 के महीने के दौरान प्राप्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों को छोड़कर) के ऋण और जमा दर संबंधी आंकड़े सारणी 1 से 7 में प्रस्तुत किए गए हैं।
मुख्य बातें:
ऋण दरें:
एससीबी के नए रुपया ऋणों पर भारित औसत उधार दर (डब्ल्यूएएलआर) जुलाई 2025 में 8.80 प्रतिशत रहा (जून 2025 में 8.62 प्रतिशत)।
एससीबी के बकाया रुपया ऋणों पर डब्ल्यूएएलआर जून 2025 में 9.44 प्रतिशत से घटकर जुलाई 2025 में 9.38 प्रतिशत हो गया।
एससीबी की एक वर्षीय निधि की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की माध्यिका जुलाई 2025 में 8.75 प्रतिशत से कम होकर अगस्त 2025 में 8.60 प्रतिशत हो गई।
जमा दरें:
एससीबी की नई रुपया मीयादी जमाओं पर भारित औसत घरेलू मीयादी जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) जून 2025 में 5.75 प्रतिशत से कम होकर जुलाई 2025 में 5.61 प्रतिशत हो गई।
एससीबी की बकाया रुपया मीयादी जमाओं पर डब्ल्यूएडीटीडीआर जुलाई 2025 में 6.92 प्रतिशत थी (जून 2025 में 7.00 प्रतिशत)।
-Join this channel to get access to perks:
(साभार- www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!