ICICI बैंक का शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर
ICICI बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन
देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने ICICI बैंक पर 'ऋण और अग्रिम – सांविधिक और अन्य प्रतिबंध' संबंधी कुछ निदेशों का पालन करने में नाका म रहने पर ₹1.00 करोड़ (एक करोड़ रुपये मात्र) का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा है कि यह कार्रवाई, विनियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका मकसद बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या करार की वैधता पर सवाल करना नहीं है। 27 मई को बैंक के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 1130 रु. 10 पैसे पर बंद हुए।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!