RBI की ब्याज दरों पर बैठक शुरू, शुक्रवार 6 दिसंबर को ब्याज दर पर होगा ऐलान

 देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी (MPC) की ब्याज दरों पर आज से तीन दिनों की बैठक शुरू हो गई है। 6 दिसंबर को बैठक के फैसले का ऐलान होगा। जिस तरह से महंगाई दर बेलगाम हो गई है, उसे देखते हुए ब्याज दर में कटौती की तो संभावना नहीं जताई जा सकती है। लेकिन, अमेरिका के केंद्रीय बैक द्वारा ब्याज दर मे हाल की कटौती और भारत की जीडीपी ग्रोथ में आई भारी गिरावट को देखते हुए ब्याज दर में कटौती की संभावना जताई जा रही है। 



>RBI की मौजूदा दरें (Source: www.rbi.org.in)

नीति रिपो दर: 6.50%
स्थायी जमा सुविधा दर: 6.25%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर: 6.75%
बैंक दर: 6.75%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर: 3.35%
सीआरआर: 4.50%
एसएलआर: 18.00%
आधार दर: 9.10% - 10.40%
एमसीएलआर (ओवरनाइट): 8.15% - 8.45%
बचत जमा दर: 2.70% - 3.00%
सावधि जमा दर > 1 वर्ष: 6.00% - 7.25%


(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं