RBI MPC की ब्याज दर पर बैठक आज से, क्या EMI घटेगी, 8 अगस्त को आएगा फैसला

देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की ब्याज पर आज से बैठक शुरू हो रही है। बैठक के फैसले की घोषणा 8 अगस्त को होगी। जानकारों का मानना है कि बैठक में प्रमुख दरों में कटौती की संभावना कम ही है। प्रमुख दरों को जस का तस रखा जा सकता है। 




>RBI की मौजूदा प्रमुख दर 

नीति रिपो दर: 6.50%
स्थायी जमा सुविधा दर: 6.25%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर: 6.75%
बैंक दर: 6.75%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर: 3.35%


सीआरआर: 4.50%
एसएलआर: 18.00%


(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं