SCB (अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों) की ऋण (Loan) और जमा (Deposit) दरें – जून 2024





अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की ऋण और जमा दरें – जून 2024

जून 2024 माह के दौरान अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों को छोड़कर) की ऋण और जमा दरों के संबंध में प्राप्त आंकड़े सारणी 1 से 7 में दर्शाए गए हैं।

मुख्य बातें:

ऋण दरें:

  • एससीबी के नए रुपया ऋणों पर भारित औसत उधार दर (डब्ल्यूएएलआर) मई 2024 में 9.39 प्रतिशत (अप्रैल 2024 में 9.55 प्रतिशत) रही।

  • एससीबी के बकाया रुपया ऋणों पर डब्लूएएलआर मई 2024 में 9.83 प्रतिशत पर यथावत् बनी रही1

  • एससीबी की एक वर्ष की औसत निधि की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) मई 2024 में 8.79 प्रतिशत से बढ़कर जून 2024 में 8.85 प्रतिशत हो गई।

  • एससीबी के कुल बकाया अस्थिर दर वाले रुपया ऋणों में बाह्य बेंचमार्क आधारित उधार दर (ईबीएलआर) संबद्ध ऋणों की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत में 57.5 प्रतिशत (दिसंबर 2023 के अंत में 56.9 प्रतिशत) थी जबकि एमसीएलआर से संबद्ध ऋणों की हिस्सेदारी 38.3 प्रतिशत (दिसंबर 2023 के अंत में 38.8 प्रतिशत) थी।1

जमा दरें:

  • एससीबी की नई रुपया मीयादी जमाओं पर भारित औसत घरेलू मीयादी जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) मई 2024 में 6.47 प्रतिशत रही, जोकि अप्रैल 2024 के 6.48 प्रतिशत थी।

  • एससीबी की बकाया रुपया मीयादी जमाओं पर भारित औसत घरेलू मीयादी जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) मई 2024 में 6.93 प्रतिशत (अप्रैल 2024 में 6.91 प्रतिशत) थी


1 बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।

 

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 



कोई टिप्पणी नहीं