14 NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) ने RBI को पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस किया


14 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित 14 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें जारी की गई पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखप्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1लूनिया ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड18, गिरी बाबू लेन, पहली मंजिल, सुइट नंबर 1बी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70001205.0323315 सितंबर 199906 अप्रैल 2023
2स्वस्तिक गुड्स एंड सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड26ए कैमक स्ट्रीट, भूतल, पी.एस. शेक्सपियर सरानी, ​​​​कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700016बी.05.0616111 फरवरी 200406 अप्रैल 2023
3इक्सेवा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडसिंह कोठी, ओल्ड जीटी रोड, औरंगाबाद, बिहार - 824101बी-15.0006829 अप्रैल 202210 अप्रैल 2023
4जिप्सी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेडअशोका हाउस', कमरा नंबर 302, तीसरी मंजिल, 3ए, हेयर स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0140801 अप्रैल 199819 अप्रैल 2023
5शीबा फैबस्पिन प्राइवेट लिमिटेड7, सर हरि राम गोयनका स्ट्रीट, दूसरी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700007बी.05.0464521 नवंबर 200121 अप्रैल 2023
6एसर एंट्रेड लिमिटेडदूसरी मंजिल, वाड्रा हाउस, आर के चौधुरी रोड, संतीपुर स्लूस गेट के सामने, गुवाहाटी, कामरूप, असम - 78100908.0008809 नवम्बर 199826 अप्रैल 2023
7माबा कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडनंबर 75, गणेश लेआउट, एम एस पाल्या, विद्यारण्यपुरा पोस्ट, बेंगलुरु, कर्नाटक - 560 097बी-02.0015311 अगस्त, 200028 अप्रैल 2023

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण:

क्र.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखप्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1एल&टी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लिमिटेडपहली मंजिल, टीसीटीसी बिल्डिंग, माउंट पूनमल्ली रोड, पोस्ट बॉक्स - 979, मनापक्कम, चेन्नै, तमिल नाडु - 600 089एन-07-00803जनवरी 12, 201531 मार्च 2023
2जोसन डिपॉजिट एंड एडवांसेस लिमिटेडकमरा नंबर 42ए, चौथी मंजिल, 83/85, एन.एस. रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0709422 दिसंबर 202019 अप्रैल 2023

iii) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ, आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने की वजह से:

क्र.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखप्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1मेलिनेक्स इनवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडजीटी रोड, दोराहा लुधियाना, पंजाब - 141421B-06.006259 सितंबर 20203 अप्रैल 2023
2कासाब्लांका ब्रोकिंग एंड एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड4/5 काली प्रसन्ना सिंघी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700002बी.05.0473523 अप्रैल 200319 अप्रैल 2023
3जनप्रगति सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड4/5 काली प्रसन्ना सिंघी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700002बी.05.0486910 अप्रैल 200319 अप्रैल 2023
4नलिम्बुर मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड4/5 काली प्रसन्ना सिंघी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700002बी.05.0435511 सितंबर 200119 अप्रैल 2023
5वंडरमैक्स मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड55 बीबी बोस रोड, पहली मंजिल, ब्लॉक ए, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0557904 जून 200319 अप्रैल 2023

 

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं