RBI ने प्रमुख दरों में 0.35% की कटौती की,#EMI होगी सस्ती, GDP अनुमान घटा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी यानी RBI MPC ने प्रमुख दरों में 0.35% की कटौती कर दी है। ये कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। प्रमुख दरों पर बैठक 5,6 और 7 अगस्त को चली जिसमें प्रमुख दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही थी। 

RBI MPC द्वारा प्रमुख दरों में 0.35% की कटौती के बाद रेपो रेट 5.75% से घटकर 5.40%, रिवर्स रेपो रेट    5.50% से कम होकर  5.15% जबकि एमएसएफ (Marginal Standing Facility) और बैंक रेट 6.00% के मुकाबले घटकर 5.65% पर आ गया। इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में और कमी करेंगे, जिससे कर्जदारों की ईएमआई सस्ती होगी। हालांकि, एफडी करने वालों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। हो सकता है बैंक एफडी की ब्याज दरों में और कमी करें। 

RBI MPC ने देश की जीडीपी ग्रोथ अनुमानों में भी कमी की है। जून बैठक के दौरान 2019-20 के दौरान 7.00 % ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था जिसे अगस्त की पॉलिसी बैठक में घटाकर 6.9% कर दिया गया है। 

Chart_1

Chart_2
MPC की अगली बैठक  1, 3 और 4 अक्टूबर 2019 को प्रस्तावित है। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं