अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने यहां कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में व्यापार एक प्रमुख चुनौती है।
हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्दी ही दोनों देश ऐसे समझौते पर पहुंचेंगे जो दोनों के लिये संतोषजनक और लाभदायक होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एक मुद्दा (चुनौती) व्यापार है। अमेरिका न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के साथ अपने व्यापारिक संबंधों में सुधार कर रहा है। हम इस प्रयास में भाग लेकर उत्साहित हैं।’’
श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून में जापान के ओसाका में हुए जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करने के बाद अपने अधिकारियों को व्यापार से संबंधित मुद्दों का समाधान निकालने का निर्देश दिया था।
राजदूत ने कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर इस संबंध में जल्दी ही मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने मिलने की तारीख के बारे में कोई संकेत नहीं दिया।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं