अजंता फार्मा: सितंबर तिमाही का कंसो. मुनाफा 20.4% बढ़ा
अजंता फार्मा ने इस साल सितंबर तिमाही में 99.96 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 20.4% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 83 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी की कुल आमदनी भी बढ़ी है जो कि 371.87 करोड़ रुपए से 437.67 करोड़ रुपए हो गई।

((SKF इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा 15% घटा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/skf-15.html

Rajanish Kant शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015
SKF इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा 15% घटा
SKF इंडिया ने इस साल की सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में सालाना आधार पर 14.68% की कमी की जानकारी दी है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 58.65 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जो कि इस साल की सितंबर तिमाही में घटकर 50.04 करोड़ रुपए हो गया।

इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री में भी कमी आई है जो कि 603.80 करोड़ रुपए से 591.54 करोड़ रुपए हो गई।

((अपोलो टायर्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा 8% बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/8.html

Rajanish Kant
अपोलो टायर्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा 8% बढ़ा
अपोलो टायर्स ने इस साल की सितंबर तिमाही में 279 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 8% अधिक है। पिछेल साल की इसी अवधि में कंपनी को 258 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री में कमी आई है जो कि 11% घटकर 3,331 करोड़ से 2,980 करोड़ रुपए हो गई।

((शॉपर्स स्टॉप: सितंबर तिमाही का मुनाफा 19% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/19_30.html

Rajanish Kant
शॉपर्स स्टॉप: सितंबर तिमाही का मुनाफा 19% गिरा
शॉपर्स स्टॉप ने इस साल की सितंबर तिमाही में 12.84 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 19.24% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 15.90 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

हालांकि, ऑपरेशंस से कंपनी की कुल आमदनी इस दौरान बढ़ी है जो कि 842.40 करोड़ रुपए से 877.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

((जुआरी एग्रो केमिकल्स: सितं.तिमाही का मुनाफा 86% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/86.html

Rajanish Kant
जुआरी एग्रो केमिकल्स: सितं.तिमाही का मुनाफा 86% गिरा
जुआरी एग्रो केमिकल्स ने इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 86% कमी की जानकारी दी है। कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 21.95 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो कि इस साल की सितंबर तिमाही में घटकर 3.12 करोड़ रुपए हो गई थी।

इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री में भी कमी आई है जो कि 1531.61 करोड़ रुपए से घटकर 1,327.17 करोड़ रुपए हो गई।

((इप्का लैब.: सितंबर तिमाही का मुनाफा 81% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/81.html

Rajanish Kant
इप्का लैब.: सितंबर तिमाही का मुनाफा 81% गिरा
इप्का लैब. ने इस साल की सितंबर तिमाही में 11.69 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 80.92% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 61.30 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी की स्टैंडअलोन आमदनी में भी कमी आई है जो कि 780.60 करोड़ रुपए से घटकर 749.21 करोड़ रुपए हो गई। फिलहाल इप्का लैब की आधी आमदनी एक्सपोर्ट से आती है।

((जागरण प्रकाशन: सितं. तिमाही में टर्नओवर पहली बार 500 करोड़ के पार 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/500.html

Rajanish Kant
जागरण प्रकाशन: सितं. तिमाही में टर्नओवर पहली बार 500 करोड़ के पार
हिन्दी दैनिक जागरण की पब्लिशर कंपनी जागरण प्रकाशन ने इस साल की सितंबर तिमाही में पहली बार 500 करोड़ रुपए के पार टर्नओवर होने की जानकारी दी है।  कंपनी की कुल आमदनी इस साल की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर 519.50 करोड़ रुपए हो गई है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ये 436.27 करोड़ रुपए था।

टर्नओवर 500 करोड़ रुपए के पार होने पर कंपनी के CMD महेंद्र मोहन गुप्ता ने खुशी जताई है।

अगर इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे की बात करें तो वह 56.60 करोड़ रुपए से बढ़कर  91.27 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस साल की सितंबर तिमाही में पब्लिशर को विज्ञापन से 388.96 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 306.93 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

((L&T: सितंबर तिमाही का मुनाफा 15.6% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/l-156.html

Rajanish Kant
L&T: सितंबर तिमाही का मुनाफा 15.6% बढ़ा
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन दिग्गज L&T यानी  लार्सेन एवं टूब्रो ने इस साल की सितंबर तिमाही में 995.9 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 15.6% अधिक है। कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 861.75 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 10.56%  बढ़कर 23,393.22 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी की वित्तीय लागत पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही में 19.9% बढ़कर 827.78 करोड़ रुपए जबकि अन्य आय 2.1% बढ़कर 219.10 करोड़ रुपए हो गई।

((ITC: सितंबर तिमाही में मुनाफा कमोबेश स्थिर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/itc.html

Rajanish Kant
ITC: सितंबर तिमाही में मुनाफा कमोबेश स्थिर

ITC के प्रदर्शन में इस साल की सितंबर तिमाही में बिक्री में आई कमी ने असर डाला है। कंपनी ने इस साल की सितंबर तिमाही में 2,431 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 0.25% अधिक है। कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 2,425 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 8,930 करोड़ रुपए से कम होकर 8,805 करोड़ रुपए हो गयी।

((कोटक महिंद्रा बैंक: सितंबर तिमाही में कंसो.मुनाफा 31% बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/31.html

Rajanish Kant
कोटक महिंद्रा बैंक: सितंबर तिमाही में कंसो.मुनाफा 31% बढ़ा
कोटक महिंद्रा बैंक ने मजबूत नेट इंटरेस्ट इनकम के दम पर इस साल की सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का कसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 31% बढ़कर 942 करोड़ रुपए और स्टैंडअलोन मुनाफा 28% बढ़कर  569.5 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक का कंसो. नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान 44% बढ़कर 2,278 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, असेट क्वालिटी के मामले में बैंक पर कुछ दबाव देखा जा रहा है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस साल सितंबर तिमाही में पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 1.59 % से 2.08%, जबकि नेट एनपीए 0.84% से 0.93% हो गया। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM)इस साल सितंबर तिमाही में 4.4% रहा।

((ICICI बैंक: सितंबर तिमाही का मुनाफा 12% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/icici-12.html

Rajanish Kant