कोटक महिंद्रा बैंक: सितंबर तिमाही में कंसो.मुनाफा 31% बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक ने मजबूत नेट इंटरेस्ट इनकम के दम पर इस साल की सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का कसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 31% बढ़कर 942 करोड़ रुपए और स्टैंडअलोन मुनाफा 28% बढ़कर  569.5 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक का कंसो. नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान 44% बढ़कर 2,278 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, असेट क्वालिटी के मामले में बैंक पर कुछ दबाव देखा जा रहा है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस साल सितंबर तिमाही में पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 1.59 % से 2.08%, जबकि नेट एनपीए 0.84% से 0.93% हो गया। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM)इस साल सितंबर तिमाही में 4.4% रहा।

((ICICI बैंक: सितंबर तिमाही का मुनाफा 12% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/icici-12.html

कोई टिप्पणी नहीं