जागरण प्रकाशन: सितं. तिमाही में टर्नओवर पहली बार 500 करोड़ के पार

हिन्दी दैनिक जागरण की पब्लिशर कंपनी जागरण प्रकाशन ने इस साल की सितंबर तिमाही में पहली बार 500 करोड़ रुपए के पार टर्नओवर होने की जानकारी दी है।  कंपनी की कुल आमदनी इस साल की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर 519.50 करोड़ रुपए हो गई है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ये 436.27 करोड़ रुपए था।

टर्नओवर 500 करोड़ रुपए के पार होने पर कंपनी के CMD महेंद्र मोहन गुप्ता ने खुशी जताई है।

अगर इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे की बात करें तो वह 56.60 करोड़ रुपए से बढ़कर  91.27 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस साल की सितंबर तिमाही में पब्लिशर को विज्ञापन से 388.96 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 306.93 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

((L&T: सितंबर तिमाही का मुनाफा 15.6% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/l-156.html

कोई टिप्पणी नहीं