ICICI बैंक: सितंबर तिमाही का मुनाफा 12% बढ़ा
देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक जोरदार रिटेल लोन ग्रोथ के दम पर इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 12% बढ़ोतरी करने में कामयाब रहा। बैंक को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 2,709 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो कि इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 3,030 करोड़ रुपए हो गया।

हालांकि बैंक के ग्रॉस एनपीए में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी चिंता की बात है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस साल जून तिमाही में 3.68% था जो कि इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 3.77% हो गया।

((MRPL: सितंबर तिमाही के घाटे में मामूली कमी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/mrpl.html

Rajanish Kant शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015
MRPL: सितंबर तिमाही के घाटे में मामूली कमी
MRPL यानी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने इस साल की सितंबर तिमाही में 909.51 करोड़ रुपए के घाटे की जानकारी दी है जबकि कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 951.47 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी का ऑपरेटिंग जीआरएम (ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन) पर कच्चे तेल और उसके प्रोडक्ट की कीमतों मे आई कमी से हुए इन्वेंटरी नुकसान से असर पड़ है। इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी का जीआरएम 0.34 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये (-4.04) डॉलर प्रति बैरल था।

((ग्रासिम इंडस्ट्रीज: सितंबर तिमाही का मुनाफा 17% बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/17_30.html

Rajanish Kant
ग्रासिम इंडस्ट्रीज: सितंबर तिमाही का मुनाफा 17% बढ़ा
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने इस साल की सितंबर तिमाही में 488 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड बिक्री 5% बढ़कर 7864 करोड़ से 8297 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

अगर कंपनी के स्टैंडअलोन प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 13% बढ़कर 299 करोड़ रुपए से 338 करोड़ रुपए हो गया, जबकि बिक्री 15% बढ़कर 1582 करोड़ से 1818 करोड़ रुपए हो गई।

((श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस: सितंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_60.html

Rajanish Kant
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस: सितंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा
कमर्शियल वाहनों को कर्ज देने वाली कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ने इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 12% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 302.21 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो कि इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 338.10 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बताया कि खराब मॉनसून के बावजूद भारी वाहन सेगमेंट में कर्ज की मांग बनी रही।

इस दौरान कंपनी का NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 1,007.23 करोड़ रुपए से 1,193.79 करोड़ रुपए पहुंच गया। हालांकि ग्रॉस एनपीए में बढ़ोतरी कंपनी के चिंता की बात है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 4.07% से बढ़कर 4.18% हो गया।

इसी बीच कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

((टोरेंट फार्मा: सितंबर तिमाही का मुनाफा तीन गुना बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_64.html

Rajanish Kant
टोरेंट फार्मा: सितंबर तिमाही का मुनाफा तीन गुना बढ़ा
अमेरिका में नए प्रोडक्ट के लॉन्च के दम पर टोरेंट फार्मा ने इस साल की सितंबर तिमाही में 568 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 198 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट इनकम 39% की बढ़त के साथ 1217 करोड़ से 1691 करोड़ रुपए पहुंच गया।

((डॉ रेड्डीज लैब.: सितंबर तिमाही का मुनाफा 26% बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/26.html

Rajanish Kant
डॉ रेड्डीज लैब.: सितंबर तिमाही का मुनाफा 26% बढ़ा
डॉ रेड्डीज लैब ने इस साल की सितंबर तिमाही में 722 करोड़ रुपए मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 26% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 574 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने कहा है कि शानदार बिक्री की वजह से मुनाफे में बढ़ोतरी आई है।

इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 11% बढ़कर 3,587 करोड़ रुपए से 3,989 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में अमेरिका में रेवेन्यू 32%, भारत में14% जबकि यूरोप में 65% बढ़ा। हालांकि इमर्जिंग मार्केट के रेवेन्यू में 22% की कमी आई है।

कंपनी इस पूरे साल में 1200 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इस साल की शुरुआत छह महीने में उसने 550 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

((NTPC: सितंबर तिमाही का मुनाफा 40% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/ntpc-40.html

Rajanish Kant
NTPC: सितंबर तिमाही का मुनाफा 40% बढ़ा
सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC ने इस साल की सितंबर तिमाही में 2,898.28 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 40% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,071.63 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की अनऑडिटेड कुल आमदनी पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस  साल की सितंबर तिमाही में 5% बढ़कर 17,267.32 करोड़ से 18,173.90 करोड़ रुपए पहुंच गई।


((नेस्ले इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा 60% गिरा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/60.html

Rajanish Kant
नेस्ले इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा 60% गिरा
मैगी पर प्रतिबंध ने नेस्ले इंडिया के मुनाफे में लगातार दूसरी तिमाही में असर डाला है। कंपनी का मुनाफा इस साल की जून तिमाही के बाद सितंबर तिमाही में भी गिरा है। कंपनी ने इस साल सितंबर तिमाही में 124.2 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 60.1% कम है।

इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री में भी कमी आई है जो कि 32.1% घटकर 1,736.2 करोड़ रुपए पर आ गई। कंपनी ने पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही की नेट घरेलू बिक्री में 33.8% और एक्सपोर्ट में 6.4% कमी की जानकारी दी है।


(इमामी: सितंबर तिमाही का कंसो.मुनाफा गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_69.html

Rajanish Kant
इमामी: सितंबर तिमाही का कंसो.मुनाफा गिरा
इमामी ने इस साल की सितंबर तिमाही के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 33% गिरावट की जानकारी दी है। कंपनी को इस साल सितंबर तिमाही में 61.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 91.52 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड टर्नओवर 17.4% बढ़कर 575 करोड़ रुपए पहुंच गया। कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय कारोबार पिछले साल सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 11.5% बढ़ा।

((भारत फोर्ज: सितंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_41.html

Rajanish Kant
गुरुवार को डाओ जोंस गिरा, अमेरिका Q3 GDP@1.5% (Y-o-Y)
गुरुवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार का जोश ठंडा पड़ गया। अमेरिका का डाओ जोंस 23.72 अंक और नैस्डेक 21.42 अंक गिरकर बंद हुए। वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 ने 42 अंक, फ्रांस के कैक 40 ने 4.76 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 31.12 अंकों की कमजोरी दर्ज की।

उधर, दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका ने सितंबर तिमाही में 1.5% (Y-o-Y) GDP ग्रोथ की जानकारी दी है, जो कि उम्मीद से कम है। जानकारों को 1.7% का अनुमान था। जून तिमाही की GDP ग्रोथ 3.9% (Y-o-Y) थी। इस साल की सितंबर तिमाही में चीन की GDP ग्रोथ 6.9% (Y-o-Y) थी।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)-


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


((बुधवार को डाओ जोंस जोश में, फेड ने ब्याज नहीं बढ़ाया
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/q3-gdp.html

((आज (30 अक्टू.) के नतीजे: ICICI बैंक, ITC, L&T, सुजलॉन समेत इन कंपनियों के 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/30-icici-itc-l.html

Rajanish Kant