बैंकों से लोन लेने के मामले में कौन रहा सबसे आगे, RBI ने जारी किए ताजा आंकड़े


बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – फरवरी 2023

फरवरी 20231 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़ें, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में फरवरी 2023 में 15.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 9.2 प्रतिशत थी।

बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  • फरवरी 2023 में कृषि और संबद्ध कार्यकलापों के लिए प्रदत्त ऋण में 14.9 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि एक वर्ष पहले यह 10.3 प्रतिशत थी।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में फरवरी 2023 में 7.0 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि यह फरवरी 2022 में 6.7 प्रतिशत थी। आकार के अनुसार देखें तो, बड़े उद्योग को प्रदत्त ऋण में एक वर्ष पहले के 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 5.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मध्यम उद्योगों को प्रदत्त ऋण में 53.8 प्रतिशत की तुलना में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदत्त ऋण में फरवरी 2023 में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि (एक वर्ष पहले 24.0 प्रतिशत) दर्ज की गई।

  • उद्योग के भीतर, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पादों’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों’, ‘निर्माण’, ‘कांच और कांच की वस्तुओं’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों’और परमाणु ईंधन’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जों और परिवहन उपकरण’ एवं ‘लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों’ हेतु प्रदत्त ऋण वृद्धि में फरवरी 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई। ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘रत्न और आभूषण’, ‘अवसंरचना’, ‘चमड़ा और चमड़े के उत्पादों’, ‘कागज और कागज के उत्पादों’, ‘रबड़, प्लास्टिक और उसके उत्पादों’ एवं ‘कपड़ा’ की ऋण वृद्धि में गिरावट/कमी आई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण एक वर्ष पहले के 6.2 प्रतिशत की तुलना में फरवरी 2023 में 20.7 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) पर मजबूत था, जिसका मुख्य कारण ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)’ द्वारा ऋण उठाव में सुधार था।

  • वैयक्तिक ऋण वृद्धि एक वर्ष पहले के 12.5 प्रतिशत की तुलना में फरवरी 2023 में बढ़कर 20.4 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई, जिसका मुख्य कारण ‘आवास ऋण’ था।

1 आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़ें माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा – 42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

(मैं और मेरे पैसे अक्सर ये बातें करते हैं.... 

Rajanish Kant शनिवार, 1 अप्रैल 2023
Post office स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर

Post office बचत स्कीम में, जिसको Small savings schemes भी खहते हैं जैसे कि PPF,KVP,Sukanya Samriddhi account, SCSS,PoMIS में अप्रैल,मई,जून में खाता खोलने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा..



Rajanish Kant शुक्रवार, 31 मार्च 2023
पोस्ट ऑफिस स्कीम PoMIS में पैसे लगाकर अब डबल कमाएं
POMIS New Rule आम लोगों में लोकप्रिय छोटी बचत स्कीम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम यानी PoMIS में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। पूरी खबर जानने के लिए इस एपिसोड को शुरू से अंत तक देखें।



Rajanish Kant
HallmarkHaiTohSonaHai:सोने के गहने जेवर को लेकर 1 अप्रैल से नया नियम
For Buying Gold 6 digit HUID code compulsory ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2023 से स्वर्ण आभूषणों पर छह अंक वाले #HUID कोड को अनिवार्य किया गया है।



Rajanish Kant
पोस्ट ऑफिस स्कीम SCSS में पैसा लगाने वालों को डबल फायदा
Now invest more in Govt Schemes SCSS सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम SCSS में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रिटायर्ड और सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित और फायदेमंद स्कीम्स में से एक है Senior Citizens Savings Scheme यानी SCSS। हिन्दी में इसे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कहते हैं।


Rajanish Kant गुरुवार, 30 मार्च 2023
AIS for taxpayers: टैक्स चुकाने वालों के लिए जरूरी मोबाइल ऐप, जानें फायदा
Income tax department launches AIS for Taxpayers App आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए मोबाइल एप शुरू किया है। ऐप में टैक्स से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। इस एपिसोड में जानिये - -क्या है AIS FOR TAXPAYERS मोबाइल ऐप -इस ऐप के क्या क्या फायदे हैं -इस ऐप से कैसे फायदा उठाएं मतलब कैसे डाउनलोड करें





Rajanish Kant बुधवार, 29 मार्च 2023