Results for "Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita"
बेंगलूरु के Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita के ग्राहकों की मुश्किलें जारी


बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए के अंतर्गत निदेश –
शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु, कर्नाटक – अवधि बढ़ाना

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35ए के अंतर्गत शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को दिनांक 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23 के माध्यम से निदेश जारी किए गए थे, जिनकी वैधता अवधि को समय-समय पर बढ़ाया गया और इसे पिछली बार दिनांक 6 अक्‍तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा 7 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया था।

2. भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट है कि जनहित में शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को जारी तथा समय-समय पर यथासंशोधित 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23 की परिचालन अवधि, जिसे पिछली बार 6 अक्तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा संशोधित किया गया था, को बढ़ाया जाना आवश्यक है । तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए की उपधारा (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एतदद्वारा निदेश देता है कि शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को जारी तथा समय-समय पर यथासंशोधित दिनांक 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23, जिसे पिछली बार 6 अक्तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा 7 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया था, बैंक पर दिनांक 8 जनवरी 2023 से दिनांक 7 अप्रैल 2023 तक अगले तीन माह की अवधि के लिए लागू रहेंगे, तथा ये निदेश समीक्षाधीन होंगे।

3. समय-समय पर यथासंशोधित संदर्भाधीन निदेश के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।

(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 9 जनवरी 2023