Results for "एमपीसी"
नीतिगत दरों पर मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से, कल ढाई बजे आएगा फैसला


मौद्रिक नीति समिति की  नीतिगत दरों पर फैसला के लिए आज से दो दिनों की बैठक शुरू हो रही है। कल ढाई बजे इस पर फैसला आएगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच यानी BofAML के अलावा ज्यादातर जानकारों का मानना है कि इस बैठक में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए कम होती ग्रोथ और महंगाई में फिर से तेजी के रुझान को इसकी वजह बताई गई है। 

 हालांकि, BofAML का कहना है कि, अगस्त की बैठक में समिति ब्याज दर में 0.25% की कटौती कर सकती है।

इससे पहले, मौद्रिक नीति समिति ने 7 और 8 फरवरी 2017 की बैठक के बाद रेपो रेट 6.25%, रिवर्स रेपो रेट 5.75%,   MSF 6.75%  जबकि बैंक रेट  6.75% पर स्थिर रखा था।   

Rajanish Kant बुधवार, 5 अप्रैल 2017