Mutual Fund KYC करना अब हुआ आसान, नजदीकी पोस्टऑफिस में पूरी करें KYC प्रक्रिया

संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन डाक विभाग (डीओपी) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) ने 17 जुलाई, 2025 को मुंबई में एक महत्‍वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एएमएफआई के 30 जून, 2025 के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 24.13 करोड़ म्यूचुअल फंड फोलियो (जिनमें 19.04 करोड़ इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम शामिल हैं) के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) सत्यापन को सुव्यवस्थित किया जाएगा। डाक विभाग की ओर से सुश्री मनीषा बंसल बादल, जीएम, (व्यावसायिक विकास) और एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीएन चलसानी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


 

मुंबई में आयोजित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान डाक विभाग की महाप्रबंधक (व्यावसायिक विकास) सुश्री मनीषा बंसल बादल और एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीएन चलसानी

वित्त वर्ष 2023 में लगभग 4 मिलियन नए निवेशक, वित्त वर्ष 2024 में 6.9 मिलियन और वित्त वर्ष 2025 में 9.7 मिलियन नए निवेशक जुड़ने की प्रभावशाली साल-दर-साल निवेशक प्रवृत्ति के साथ, यह ऐतिहासिक समझौता एएमएफआई के तहत सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) को उनके विशाल और बढ़ते निवेशक आधार के लिए निर्बाध केवाईसी अनुपालन सुनिश्चित करके पूरे भारत में परिचालन दक्षता और वित्तीय समावेशन को बढ़ाकर लाभ पहुंचाएगा।

डाक विभाग इस समझौते के तहत अपने 1.64 लाख से ज़्यादा डाकघरों के व्यापक नेटवर्क के ज़रिए केवाईसी सत्यापन और दस्तावेज़ संग्रह सेवाएं प्रदान करेगा। इससे म्यूचुअल फ़ंड निवेशकों के लिए कुशल अनुपालन भी सुनिश्चित होगा। भारत के म्यूचुअल फ़ंड उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला एएमएफआई, अपने सदस्य एएमसी की ओर से इस पहल को सुगम बनाएगा ताकि केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) के रिकॉर्ड में निवेशकों के लिए "केवाईसी सत्यापित" स्थिति प्राप्त की जा सके। यह साझेदारी तेज़ी से बढ़ते निवेशक आधार की केवाईसी सत्यापन आवश्यकताओं को पूरा करेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि अनुमानित 9.7 मिलियन नए निवेशक सालाना निर्बाध रूप से जुड़ेंगे।

यह समझौता ज्ञापन डाक कर्मचारियों को केवाईसी फॉर्म भरने, स्व-सत्यापित दस्तावेजों का फिर से सत्यापन करने और उन्हें एएमसी को हस्तांतरित करने में निवेशकों की सहायता करने में सक्षम बनाता है। यह साझेदारी डाक विभाग की अभिनव सार्वजनिक-निजी भागीदारी सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता और एएमएफआई के एक पेशेवर, निवेशक-अनुकूल म्यूचुअल फंड पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के मिशन के अनुरूप है। इस पहल का उद्देश्य डाक विभाग की अद्वितीय पहुंच को एएमएफआई की विशेषज्ञता के साथ जोड़कर केवाईसी अनुपालन को और अधिक सुलभ बनाना है। विशेष रूप से दूरस्थ और कम सुविधा वाले क्षेत्रों में भारत के विशाल और बढ़ते निवेशक आधार के बीच म्यूचुअल फंड निवेश में अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

डाक विभाग के व्यवसाय विकास निदेशालय की महाप्रबंधक सुश्री मनीषा बंसल बादल ने कहा, "यह सहयोग वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और देश भर के निवेशकों के लिए केवाईसी प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए हमारे व्यापक डाक बुनियादी ढांचे का उपयोग करता है।" एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीएन चलसानी ने कहा, "यह समझौता ज्ञापन देश के कोने-कोने में रहने वाले पुराने निवेशकों के लिए नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में उद्योग के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल निवेशकों को अपने फोलियो को पुनर्जीवित करने और म्यूचुअल फंडों में निर्बाध निवेश जारी रखने में मदद करेगी।"

यह समझौता जुलाई 2025 से एक वर्ष के लिए प्रभावी है। यह नवीकरणीय है और इसमें सख्त गोपनीयता उपाय, सेबी नियमों का अनुपालन और निवेशक डेटा की सुरक्षा के लिए मज़बूत सुरक्षा उपाय शामिल हैं। यह पहल भारत के वित्तीय क्षेत्र में निवेशक सेवा और परिचालन दक्षता में एक नया मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।

सोशल मीडिया लिंक-

(साभार- PIB)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

   

कोई टिप्पणी नहीं