High Energy Batteries India: 1 शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 6 जून

High Energy Batteries India: 1 शेयर पर ₹3.00  डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 6 जून                     

घरेलू सामान का कारोबार करने वाली कंपनी High Energy Batteries India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड देगी।  तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 300 रुपए की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 6 जून है यानी जिन निवेशकों के डिमैट खाता में 6 जून को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 28 जून तक कर दिया जाएगा। 9  मई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 2 रु. 75 पैसा महंगा होकर 480 रु. 45 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 431 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं