Triveni Turbine: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड, डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में
भारी बिजली इक्विपमेंट का कारोबार करने वाली कंपनी Triveni Turbine अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 200 रुपए की कमाई होगी। लेकिन, डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट पर कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 9 मई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 9 रु. 95 पैसा सस्ता होकर 515 रु. 80 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 16,396 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं