Novartis India: 1 शेयर पर ₹25.00 अंतिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई
फार्मा कंपनी Novartis India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹25.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 2500 रुपए की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई है यानी जिन निवेशकों के डिमैट खाता में 23 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 31 जुलाई के बाद कर दिया जाएगा। 9 मई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 6 रु. 70 पैसा महंगा होकर 804 रु. 10 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 1985 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं