RBI को इन 20 NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) ने पंजीकरण प्रमाणपत्र सरेंडर किया

20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण



निम्नलिखित 20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें दी गई पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) व्यवसाय से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द करना:

क्र.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांकप्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1मनोवे इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड1, मंजिल-4, प्लॉट-12बी, टर्फ व्यू सीएचएस, एमजी सांघी मार्ग, नेहरू सेंटर, वर्ली, मुंबई, महाराष्ट्र - 40001813.0082726 मई 199813 जनवरी 2025
2रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेडदि रूबी, 11वीं मंजिल, नॉर्थ-वेस्ट विंग, प्लॉट नंबर 29, सेनापति बापट मार्ग, दादर (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र - 400028एन-13.0193327 जुलाई 201624 जनवरी 2025

ii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के कानूनी इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द करना:

क्र.कंपनी का नामकार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांकप्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1क्वाड्रिलियन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडयूनिट नंबर 2डी2, दूसरी मंजिल, फॉर्च्यून सेंट्रल, डॉ. बी.एन. सैकिया रोड, पुराने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पास, बेलटोला, जीएमसी, कामरूप, असम - 781028एन-08.0021713 सितंबर 202403 जनवरी 2025
2आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रोफाइनेंस लिमिटेडमकान नं. 5. दूसरी मंजिल, नंदनपुर पथ, बशिष्ठा रोड, बेलटोला,
गुवाहाटी, कामरूप, असम - 781028
बी.08.0017929 मई 201903 जनवरी 2025
3एस आर बी एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड48/1, रोज़ मैरी लेन, चौथी मंज़िल, फ्लैट नं. 401, डोमजुर, हावड़ा, पश्चिम बंगाल - 711101बी-05.0418726 अप्रैल 200106 जनवरी 2025
4अग्रवाल आयरन एंड स्टील कंपनी प्राइवेट लिमिटेड19 आर.एन. मुखर्जी रोड, ईस्टर्न बिल्डिंग, दूसरी मंज़िल, कमरा नं. 211, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी-05.0585314 अक्तूबर 200306 जनवरी 2025
5आकाशगंगा सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड22, सुकाश लेन, तीसरी मंज़िल, कमरा नं. 316, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी-05.0609730 जनवरी 200406 जनवरी 2025
6ब्रेनट्रस्ट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड19 आर.एन. मुखर्जी रोड, ईस्टर्न बिल्डिंग, दूसरी मंज़िल, कमरा नं. 211, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -70000105.0005214 फरवरी 199806 जनवरी 2025
7चैपलिन सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेडडायमंड हेरिटेज, कमरा नं. 910, 16 स्ट्रैंड रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0007014 फरवरी 199806 जनवरी 2025
8एसक्वायर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड16 स्ट्रैंड रोड, डायमंड हेरिटेज, कमरा नं. N-909, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0602321 जनवरी 200406 जनवरी 2025
9गुडवर्थ सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड16 स्ट्रैंड रोड, डायमंड हेरिटेज, कमरा नं. N-909, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0577218 नवंबर 200306 जनवरी 2025
10इंटरफेस वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड909, डायमंड हेरिटेज, 9वीं मंज़िल, 16, स्ट्रैंड रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0016918 फरवरी 199806 जनवरी 2025
11लीनियर डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड16 स्ट्रैंड रोड, डायमंड हेरिटेज, कमरा नं. N-909, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0114420 मार्च 199806 जनवरी, 2025
12मेकॉन्स कॉमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड16 स्ट्रैंड रोड, डायमंड हेरिटेज, कमरा नं. N-909, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी-05.0499823 मई 200306 जनवरी 2025
13आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेडचौथी मंजिल, कैपिटल टॉवर, 555, अन्ना सलाई, थिरु वी का कुडियिरुप्पु, तेयनमपेट, चेन्नई, तमिलनाडु - 600018एन-07.0080518 जून 201510 जनवरी 2025
14आईडीएफसी लिमिटेडचौथी मंजिल, कैपिटल टॉवर, 555, अन्ना सलाई, थिरु वी का कुडियिरुप्पु, तेयनमपेट, चेन्नई, तमिलनाडु - 600018बी-07.0071803 जून 201610 जनवरी 2025
15इंडिया जनरल ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड23सी आशुतोष चौधरी एवेन्यू, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70001905.0246920 मई 199813 जनवरी 2025
16बिरला फैमिली इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेडइंडस्ट्री हाउस, 159, चर्चगेट रिक्लेमेशन, मुंबई, महाराष्ट्र - 400020एन-13.0191104 अगस्त 200822 जनवरी 2025
17बिड़ला टीएमटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड212, दूसरी मंजिल, टीवी इंडस्ट्रियल एस्टेट, 52, एसके अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई, महाराष्ट्र - 400030एन-13.0146816 जनवरी 200122 जनवरी 2025
18सुप्रीत व्यापार प्राइवेट लिमिटेड15/7 जवाहरलाल नेहरू रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700013बी-05.0421430 अप्रैल 200129 जनवरी 2025

(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

कोई टिप्पणी नहीं