RBI ने इन 17 NBFCs ( गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया



भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखप्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1ज़ियोन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड71 सी लिंडसे स्ट्रीट सुराना मेंशन पहली मंज़िल पीएस तलतला, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70008705.0052302 मार्च 199815 जनवरी 2025
2नमोकार कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड63, राधा बाज़ार स्ट्रीट, तीसरी मंज़िल, कमरा नं.-36 कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0116321 मार्च 199815 जनवरी 2025
3सालासरजी मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड158, जे.एन. मुखर्जी रोड सालकिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल - 71110605.0151420 अप्रैल 199815 जनवरी 2025
4ऑर्टेम एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड14सी, महर्षि देवेंद्र रोड, चौथी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000705.0200802 मई 199815 जनवरी 2025
5तन्वी विनियोग प्राइवेट लिमिटेड63, राधा बाज़ार स्ट्रीट, तीसरी मंज़िल, कमरा नं.-43 कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0201802 मई 199815 जनवरी 2025
6पीके मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड21, हेमन्त बसु सरानी, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 437, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0205104 मई 199815 जनवरी 2025
7पैनोरमा फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडसर आरएनएम हाउस, 5वीं मंजिल, ब्लॉक 2, 3बी लालबाजार स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0221921 सितंबर 200115 जनवरी 2025
8प्रशांत इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेडवेलेस्ली हाउस 7, रेड क्रॉस प्लेस, तीसरी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 70000105.0286427 अगस्त 199815 जनवरी 2025
9रामुका कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेडएफ़आई-सी1, बीआई -ए1, ताल मंज़िल, लेक टाउन कॉम्प्लेक्स 862, जेस्सोर रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700055बी.05.0371529 जनवरी 200315 जनवरी 2025
10प्रेटियस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड1/1, अंबिका विहार, हरदत्त राय चमारिया रोड, हावड़ा, पश्चिम बंगाल – 711101बी.05.0388019 जनवरी 200415 जनवरी 2025
11कैसल फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेडकावेरी हाउस 132/1, एम.जी.रोड, चौथी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700007बी.05.0397615 जनवरी 200115 जनवरी 2025
12किशोरराय ट्रेडिंग एंड होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड1 राज बल्लव साहा लेन, हावड़ा, पश्चिम बंगाल - 711101बी.05.0437325 सितंबर 200115 जनवरी 2025
13गामा कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड52 वेस्टन स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001बी.05.0468903 दिसंबर 200115 जनवरी 2025
14इटामेरी कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड51, डॉब्सन रोड हावड़ा, पश्चिम बंगाल - 711101बी-05.0484828 जनवरी 200315 जनवरी 2025
15दिव्या डीलर्स लिमिटेड7बी, सातवीं मंजिल, परिसर संख्या 59ए, अवनी हाइट्स, चौरिन, घी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700020बी-05.0487608 अप्रैल 200315 जनवरी 2025
16प्रेफरेंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड3ए बो स्ट्रीट, जेटल टॉवर, एफ़आई:2, पहली मंज़िल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700012बी-05.0493127 जनवरी 200915 जनवरी 2025
17एसटीआईसी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड13 बी बी गांगुली स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700012बी-05.0499523 मई 200315 जनवरी 2025

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।


(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

कोई टिप्पणी नहीं