Income Tax विभाग से ITR भरने वालों को बड़ी राहत

CBDT Extends the last date for furnishing-belated & revised return of income for ay 2024-25 जिन लोगों ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2023-24 या असेस्मेंट ईयर 2024-25 के लिए विलंबित या संशोधित आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है,उनके लिए अच्छी खबर है। बिना जुर्माना के आईटीआर भरने की आखिरी भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी और जुर्माने के साथ विलंबित या संशोधित आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 थी। तो राहत क्या मिली है, उसको जानने के लिए इस एपिसोड को आखिर तक देखिये।



कोई टिप्पणी नहीं