Wonder Electricals:1 शेयर 10 शेयर में बंटेगा यानी स्टॉक स्प्लिट होगा
घरों के सामान का कारोबार करने वाली कंपनी Wonder
Electricals अपने 10 रु. फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रु. फैस वैल्यू वाले 10 शेयर में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। 22 अगस्त को कंपनी का शेयर बीएसई पर 93 रु. 90 पैसा यानी 6.29 प्रतिशत उछलकर 1586 रु. 05 पैसे पर बंद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं