Nucleus Software Exports: महंगा शेयर बेचें, बायबैक ऑफर का लाभ उठायें

Nucleus Software Exports: महंगा शेयर बेचें, बायबैक ऑफर का लाभ उठायें

Nucleus Software Exports: बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट  तय

सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का कारोबार करने वाली कंपनी  Nucleus Software Exports ने अपने बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। बायबैक ऑफर के तहत कोई भी कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से बाजार से महंगी कीमत पर अपना शेयर वापस खरीदती है। Nucleus Software Exports ने बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट 3 सितंबर तय किया है यानी जिन निवेशकों के पास 3 सितंबर को कंपनी के शेयर होंगे, वही बायबैक ऑफर हिस्सा लेने के योग्य होंगे। बायबैक ऑफर में भाग लेने की सुविधा निवेशकों के डीमैट खाते में मिल जाएगी। 22 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 94 रु. 45 पैसा या 6.07 प्रतिशत फिसलकर 1428 रु. 20 पैसे   पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं