Vardhman Polytex: सस्ता शेयर खरीदें, राइट्स इश्यू का फायदा उठायें

Vardhman Polytex: सस्ता शेयर खरीदें, राइट्स इश्यू का फायदा उठायें

Vardhman Polytex: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय 

टेक्स्टाइटल कंपनी Vardhman Polytex ने अपने राइट्स इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दिया है। आपको बता दूं कि कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ती कीमत पर शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। तो, Vardhman Polytex ने अपने राइट्स इश्यू शेयर कीमत 6 रु. प्रति शेयर तय की गई है यानी एक शेयर के लिए 6 रु. देने होंगे। उधर, 22 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 50 पैसा या 4.96 प्रतिशत उछलकर 10 रु.58 पैसा पर बंद हुआ।राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 28 अगस्त को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा।
राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन 12 सितंबर से शुरू होगा और 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 23 शेयर पर 7 शेयर के अनुपात में योग्य निवेशकों को राइट्स इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे।  निवेशकों के डीमैट खाते में राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन करने की सुविधा मिल जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं