Strides Pharma Science:अंतिम डिविडेंड के तौर पर ₹2.50/शेयर अतिरिक्त कमाई
Strides Pharma Science:अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय
फार्मा कंपनी Strides Pharma Science अपने निवेशकों को एक शेयर पर 2.50 रु. अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो आपको डिविडेंड के तौर पर 250 रु. की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 9 सितंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी की होने वाली एजीएम में अगर डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में एजीएम के 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 22 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 15 रु. 55 पैसा या 1.17 प्रतिशत फिसलकर 1311 रु. 60 पैसा पर बंद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं