Home First Finance: ₹3.40 अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय

Home First Finance: अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय
Home First Finance: ₹3.40 अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Home First Finance ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹3.40 अंतिम डिविडेंड देने का रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 जून है यानी 7 जून को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। तो, अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का 100 शेयर रहेगा तो डिविडेंड के तौर पर 340 रु. की कमाई होगी। योग्य निवेशकों के बचत खाते में 19 जुलाई तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 27 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.11 प्रतिशत बढ़कर 813 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं