Clara Industries: 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर

Clara Industries: 1 शेयर पर 4 शेयर फ्री देगी

Clara Industries:  1 शेयर पर 4 बोनस शेयर

स्मॉल कैप पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी क्लारा इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 10 रुपए फेस वैल्यू वाले एक मौजूदा शेयर पर 10 रु. फेस वैल्यू वाले 4 बोनस शेयर यानी 4 फ्री शेयर देने की घोषणा की है। तो, अगर आपके पास बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का 100 शेयर होगा, तो आपको बोनस शेयर के तौर पर 400 शेयर मिलेंगे यानी बोनस शेयर के बाद आपके पास कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी, वो भी बिना पैसा खर्च किए ही। हालांकि कंपनी बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बेद में करेगी। कंपनी ने 5% यानी 0.50 पैसा अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है। अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड तिथि 6 जून, 2024 है, यानी 6 जून को जिनके डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। 27 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 8.77 प्रतिशत बढ़कर 240 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं