DHP India: 1 शेयर पर ₹4.00 अंतिम डिविडेंड

DHP India: 1 शेयर पर ₹4.00 अतिरिक्त कमाई

DHP India: 1 शेयर पर ₹4.00 अंतिम डिविडेंड 

ऑयल इक्विपमेंट और सर्विसेस सेक्टर की  कंपनी DHP India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹4.00 अंतिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा. तो डिविडेंड के तौर पर 400 रुपए की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई है यानी 22 जुलाई को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान कंपनी की 29 जुलाई को होने वाली एजीएम के एक महीने के भीतर यानी 28 अगस्त तक कर दिया जाएगा। 27 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.33 प्रतिशत बढ़कर 725 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं