Ruchira Papers: 1 शेयर पर ₹5.00 अतिरिक्त कमाईR
uchira Papers: 1 शेयर पर ₹5.00 डिविडेंड
पेपर और पेपर प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी Ruchira Papers अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹5.00 डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा. तो डिविडेंड के तौर पर 500 रुपए की कमाई होगी। लेकिन, डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को दिया जाएगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड और पेमेंट डेट की घोषणा बाद में करेगी। 27 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.66 प्रतिशत बढ़कर 127 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं