RBI ने Digital Payment Index डिजिटल भुगतान सूचकांक की घोषणा की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2022 के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक की घोषणा की

भारतीय रिज़र्व बैंक, देश भर में भुगतान के डिजिटलीकरण के विस्तार का पता लगाने के लिए मार्च 2018 को आधार मानकर 1 जनवरी 2021 से एक समग्र भारतीय रिज़र्व बैंक - डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) का प्रकाशन कर रहा है। यह सूचकांक मार्च 2022 के 349.30 की तुलना में सितंबर 2022 के लिए 377.46 रहा।

हाल की अवधि में देश भर में भुगतान अवसंरचना और भुगतान प्रदर्शन में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण आरबीआई-डीपीआई सूचकांक के सभी मापदंडों में बढ़ोत्तरी हुई है।

अपने आरंभ से सूचकांक शृंखला निम्नानुसार है:

अवधिआरबीआई-डीपीआई सूचकांक
मार्च 2018 (आधार)100
मार्च 2019153.47
सितंबर 2019173.49
मार्च 2020207.84
सितंबर 2020217.74
मार्च 2021270.59
सितंबर 2021304.06
मार्च 2022349.30
सितंबर 2022377.46

(साभार: www.rbi.org.in)

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं