Innova Captab, Blue Jet Healthcare को IPO लाने की मंजूरी मिली


बाजार रेगुलेटर सेबी ने फार्मा कंपनी  Innova Captab और Blue Jet Healthcare के आईपीओ की मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल जून से सितंबर के दौरान सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी थी। दोनों आईपीओ को सेबी की तरफ से 9-11 जनवरी के दौरान ऑब्जर्वेशन पत्र मिल। आईपीओ, एफपीओ, राइट्स इश्यू के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशन पत्र लेना जरूरी होता है। 

Innova Captab इस आईपीओ के तहत ताजा शेयर की बिक्री से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी, जबकि मौजूदा प्रोमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स के करीब 96 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये बेचेगी। ताजा शेयरों की बिक्री से जुटाए गए  180.50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में, 29.50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल उसकी सहयोगी कंपनी UML का कर्ज चुकाने में और 90 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कामकाजी पूंजी जरूरतों के लिए करेगी। 

वहीं Blue Jet Healthcare का पूरा आईपीओ ओएफएस होगा यानी कंपनी आईपीओ के तहत ताजा शेयर जारी कर पैसे नहीं जुटाएगी, केवल मौजूदा प्रोमोटर्स और अन्य शेयरहाल्डर्स के करीब 21,683,178 इक्विटी शेयर बेचेगी। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं