KFin Tech. (केफिन टेक.) का IPO 19 दिसंबर को खुलेगा, जानें खास खास बातें


तकनीक आधारित वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी KFin Technologies. (केफिन टेक्नोलॉजीज.) का IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ को जरिये करीब 2,400 करोड़ रुपए जुटाएगी। पूरा का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा यानी आईपीओ के तहत केवल मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के शेयर बेचे जाएंगे, बिक्री के लिए नए शेयर जारी नहीं किये जाएंगे। 

>IPO से जुड़ी खास खास बातें:

फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर 
प्राइस बैंड₹347-₹366 प्रति शेयर 
लॉट साइज40 शेयर्स 
इश्यू साइज करीब ₹1,500.00 करोड़ 
ऑफर फॉर सेल करीब ₹1,500.00 करीब 
रिटेल निवेशक (कम से कम )1 लॉट40 शेयर्स₹14,640
रिटेल निवेशक (अधिक से अधिक 13 लॉट520 शेयर्स ₹190,320

घटना तारीख 
खुलने की तारीख 19 दिसंबर 
बंद होने की तारीख 21 दिसंबर 
अलॉटमेंट की तारीख 26 दिसंबर 
अलॉट नहीं होने पर पैसे वापसी की तारीख 27 दिसंबर 
डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तारीख 28 दिसंबर 
लिस्टिंग तारीख 29 दिसंबर 
इस आईपीओ को रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेस (Bigshare Services) है। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जे.पी. मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया हैं। 
कंपनी 2017 से कारोबार कर रही है। यह कंपनी कंपनियों के आईपीओ की रजिस्ट्रार के तौर पर काम करती है। म्युचुअल फंड कंपनियों को समाधान देने का काम करती है। 46 भारतीय म्युचुअल फंड कंपनियों में से 27 कंपनी केफिन टेक. की ग्राहक हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के लिए केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग सेवा देने का काम करती है। केफिन 100 से ज्यादा फंड मैनेजर्स के करीब 300 एआईएफ (ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स) को संभाल रही है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं